
दोहरीघाट मऊ ट्रेन
दोहरीघाट से मऊ तक जाने वाली नई मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दोहरीघाट स्टेशन पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपदवासियों का प्रतिनिधित्व किया।
लगभग 300 करोड रुपए की इस परियोजना के संचालन से दोहरीघाट, बड़रांव, घोसी ब्लाक क्षेत्र के एक लाख आबादी को सस्ते आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय उत्पादों की पहुंच अन्य प्रमुख शहरों तक होने में सुविधा होगी।
स्थानीय व्यापार को मिलेगा बड़ावा
सोमवार को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। प्रधनमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह ट्रेंन मऊ जनपद के दोहरीघाट, अमिला, कोपागंज, घोसी के साथ ही गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज, हाटा और गगहा के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी, तो व्यपरियो को समान ले जाने और लाने में भी आसनी होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह ट्रेंन पूरे क्षेत्र के विकास का पहिया है। इस बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेंन से दोहरीघाट सहित आसपास और गोरखपुर जनपद के दक्षिणाचल के लोगों के लिए यातायात का सुगम साधन होगी। दोहरीघाट की दाल, गोठा की भेली और बड़हगंज वासियों के लिए बहुआयामी सबित होगी।
Published on:
18 Dec 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
