7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहरीघाट से मऊ मेमू ट्रेंन का किया शुभारंभ, वर्षो का सपना हुआ पूरा

mau प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहरीघाट से मऊ मेमू ट्रेंन का वर्चुअल किया शुभारंभ वाराणसी से 3 बजे दिखाया हरी झंडी,दोहरीघाट स्टेशन पर मा.मंत्री ए.के.शर्मा ने किया प्रतिनिधित्व, जिलाधिकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी रहे उपस्थित  

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 18, 2023

memutrain.jpg

दोहरीघाट मऊ ट्रेन

दोहरीघाट से मऊ तक जाने वाली नई मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दोहरीघाट स्टेशन पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपदवासियों का प्रतिनिधित्व किया।
लगभग 300 करोड रुपए की इस परियोजना के संचालन से दोहरीघाट, बड़रांव, घोसी ब्लाक क्षेत्र के एक लाख आबादी को सस्ते आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय उत्पादों की पहुंच अन्य प्रमुख शहरों तक होने में सुविधा होगी।

स्थानीय व्यापार को मिलेगा बड़ावा

सोमवार को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। प्रधनमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह ट्रेंन मऊ जनपद के दोहरीघाट, अमिला, कोपागंज, घोसी के साथ ही गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज, हाटा और गगहा के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी, तो व्यपरियो को समान ले जाने और लाने में भी आसनी होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह ट्रेंन पूरे क्षेत्र के विकास का पहिया है। इस बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेंन से दोहरीघाट सहित आसपास और गोरखपुर जनपद के दक्षिणाचल के लोगों के लिए यातायात का सुगम साधन होगी। दोहरीघाट की दाल, गोठा की भेली और बड़हगंज वासियों के लिए बहुआयामी सबित होगी।