script

किराने की दुकान से पुलिस ने 10 लाख का पटाखा बरामद किया

locationमऊPublished: Oct 23, 2019 06:01:48 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पुलिस ने दुकानदार के घर से बरामद किये पटाखे

dipawali

पुलिस ने दुकानदार के घर से बरामद किये पटाखे

मऊ. अगामी दिपावली और छठ पर्व के मददेनजर पुलिस लगातार अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत गुरुवार को मऊ जिले के नगर कोतवाली पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक किराना दुकानदार बङी मात्रा में अवैध पटाखा रखा है। इसी सूचना पर पुलिस ने किराना दुकानदार के घर छापेमारी कर 10 लाख रुपये के पटाखों को बरामद किया।
बता दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ले में असरार अहमद इंचार्य किराना स्टोर चलाता है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिला की असरार अपने घर में बङी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी किया। जिसके बाद भारी मात्रा में लाखों रुपये का पटाखा बरामद हुआ। ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार ने बताया कि दिपावली और छठ पर्व के मददेनजर अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत छापेमारी किया गया। जिसमें बङी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है। जिसकी किमत 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही किराना दुकानदार असरार अहमद को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो