“24 साल घोसी बदहाल” के नारे के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रिय सांसद की प्रार्थना की हो रही है खूब चर्चा
मऊPublished: Nov 12, 2023 09:17:20 am
Mau News: इस दीपावली पर चुनावी रंग छाया हुआ है। घोसी लोकसभा क्षेत्र में शुभकामना पोस्टरों में लोकसभा चुनाव को लेकर नेता जनता को बधाई दे रहे हैं। इसी में एक पोस्टर खूब चर्चे में है जिसमें घोसी नव निर्माण मंच ने अनूठे अंदाज में दी दिवाली की बधाई देते हुए माँ लक्ष्मी से क्षेत्रिय सांसद देने की प्रार्थना की है।


क्षेत्रिय मुद्दों को उठाते हुए बद्री नाथ ने किया दिवाली धमाका
UP Politics: पुरे देश में दिवाली के शुभकामना और बधाई देते हुए पोस्टरों की भरमार है | ऐसे ही एक अनोखा पोस्टर पर पुरे देश में बहश छिड़ गया है। आपको बता दें कि ये पोस्टर मऊ , रसरा, घोसी, मधुबन और मऊ सदर में लगाये गए हैं। यह पोस्टर घोषी नव निर्माण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से क्षेत्र की बदहाली के लिए बाहरी सांसदों को अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार बताया गया है और माँ लक्ष्मी से प्रार्थना की गई है कि कल्पनाथ राय की मृत्यु के बाद 24 सालों में घोसी लोकसभा बदहाल है। इस लिए बाहरी सांसदों से माँ लक्ष्मी क्षेत्र को बाहरी सांसदों से मुक्त करने का आशीर्वाद दें। बहरहाल, इस पोस्टरवार से सियासी चर्चाएं होने लगी हैं। इस होर्डिंग में घोसी के पूर्व सांसद और मऊ जिले के निर्माता कल्पनाथ राय की तस्वीर को जगह दी गई है उनको याद करते हुए जनता को भावनात्मक तौर पर जोड़ने के लिए अनूठी रचना की गई है।