script

गलन और ठंड ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की मुसीबत, डीएम के आदेश पर स्कूल की बढ़ी छुट्टियां

locationमऊPublished: Jan 04, 2018 09:54:08 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

गलन के चलते बच्चों का स्कूल बंद

Cold Weather

गलन

मऊ. लगातार ठंड और गलन के बढ़ने से स्कूली बच्चों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इऩकी वजह से गार्जियन भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान है। इस गलन को देखते हुए डीएम ने यूपी के मऊ में छुट्टी बढ़ा दी है। वैसे तो 4 जनवरी तक स्कूल बंद होने का आदेश था। लेकिन अभी 6 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ सकती है। ठण्डी हवाओं के आगे सभी मज़बूर से दिखे लेकिन दो दिन की हल्की धूप देखकर स्कूलों को खोलने का आदेश जारी होने का असर बच्चों पर देखने को मिला। कोहरे और गलन भरी ठण्डी हवाओं से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी । फिलहाल आज की ठण्ड से सबक लेते हुए आगामी दो दिनों तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी हो गया है।
यह भी पढ़ें
बढ़ते कोहरे और गलन को देखते हुए डीएम ने 1 से आठ तक के बच्चों का स्कूल किया बंद


बता दें कि पूरे दिन ठण्डी हवाएं अपना कहर बरपा रहा है। शाम ढलते ही गलन बढ़ती जा रही है और कोहरा छा गया। अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रहने वालों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को सूर्यदेव ने दर्शन तक नहीं दिया। हालांकि शनिवार को धूप जरूर खिली थी लेकिन शाम ढलते ही भीषण कोहरा छा गया था। नववर्ष के पहले दिन हल्की धूप खिलने से लोग घरो से बाहर तो जरूर निकले लेकिन शाम को ठंड बढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा। नगर पालिका प्रशासन भले ही यह दावा करने से नहीं चूक रहा है कि अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हकीकत इसके ठीक विपरीत है । गिने चुने स्थानों पर ही अलाव जल रहे हैं। बस स्टेशन पर बनाए गए रैन बसेरे को भी हटा लिया गया है। इससे रात के समय दूरदराज से आने वाले यात्रियों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ता है।

ट्रेंडिंग वीडियो