scriptयूपी बोर्ड हाईस्कूल- इंटर मीडिएट की अगले माह से शुरू होगी परीक्षा, ये है पूरा टाइम-टेबल | UP Board Exam 2019 High School Time Table | Patrika News

यूपी बोर्ड हाईस्कूल- इंटर मीडिएट की अगले माह से शुरू होगी परीक्षा, ये है पूरा टाइम-टेबल

locationमऊPublished: Jan 09, 2019 11:33:16 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

इस साल परीक्षा के समय में परिवर्तन

Board Exam

UP Board Exam

वाराणसी. इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होने वाली है। कक्ष निरीक्षको के अलावा केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी तय करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने समय सारिणी जारी कर दी है।
इस साल परीक्षा के समय में परिवर्तन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के समय में पिछले साल की अपेक्षा परिवर्तन किया है। पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं सुबह 7:30 बजे और दोपहर की पाली में 2:30 बजे से शुरू होती थी, लेकिन इस बार सुबह की परीक्षाएं 8:15 बजे से शुरू होंगी, जो 11:15 बजे तक चलेंगी, जबकि दोपहर की परीक्षाएं दो बजे से शुरू होकर 5:15 बजे समाप्त हो जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं संगीत गायन के साथ सात फरवरी से शुरू होंगी। दोनों पालियों में होने वाली हाईस्कूल की परीक्षाएं करीब 21 वें दिन संस्कृत की परीक्षा के साथ समाप्त होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सात फरवरी को काष्ठ शिल्प- सिलाई के साथ शुरू होकर दो मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा के साथ संपन्न होंगी। 25 दिन में होने वाली इंटर बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को शिक्षा बोर्ड ने कार्यक्रम बनाने के दौरान काफी राहत दी है। कठिन विषयों की परीक्षाओं को सरल विषयों के इर्द-गिर्द ही रखा गया है।

परीक्षा की तैयारियां शुरू
बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। कक्ष निरीक्षकों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों की भी जिम्मेदारी तय की जा रही है। परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए कॉलेजों से कक्ष निरीक्षकों के लिए नाम भी मांगे जा रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर आदि के इंतजाम भी परखे जाएंगे।
हाईस्कूल का टाइम -टेबल

दिनांकदिनसमयविषय
7 फरवरी 2019गुरूवार8.00-11.15संगीत गायन
8 फरवरी 2019शुक्रवार8.00-11.15कृषि
12 फरवरी 2019मंगलवार8.00-11.15हिंदी, प्रारम्भिक हिंदी
13 फरवरी 2019बुधवार8.00-11.15गृह विज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए)
14 फरवरी 2019गुरूवार8.00-11.15अंग्रेजी

15 फरवरी 2019शुक्रवार8.00-11.15उर्दू
    
15 फरवरी 2019शुक्रवार2.00-5:15मानव विज्ञान
16 फरवरी 2019शनिवार8.00-11.15गणित प्रारम्भिक हिंदी
21 फरवरी 2019गुरूवार8.00-11.15रंजनकला
 गुरूवार2.00-5:15सिलाई
23 फरवरी 2019शनिवार8.00-11.15सामाजिक विज्ञान
25 फरवरी 2019सोमवार8.00-11.15गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मिरी, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली, पाली, अरबी, फारसी
 सोमवार2.00- 05:15संगीत वादन
26 फरवरी 2019मंगलवार8.00-11.15विज्ञान
27 फरवरी 2019बुधवार8.00-11.15कम्प्यूटर
28 फरवरी 2019गुरूवार8.00-11.15संस्कृत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो