scriptUp weather: ला नीना के न बनने से परेशान हुए वैज्ञानिक, नवंबर में भी नहीं पड़ रही ठंड | Patrika News
मऊ

Up weather: ला नीना के न बनने से परेशान हुए वैज्ञानिक, नवंबर में भी नहीं पड़ रही ठंड

जिले में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रविवार की सुबह चारों तरफ जबरदस्त कोहरा छाया रहा। कोहरे से गांवों में विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रह गई थी। इसी के साथ मौसम भी ठंडा था।

मऊNov 03, 2024 / 10:25 am

Abhishek Singh

November will start with clear up weather

UP Weather: साफ मौसम के साथ नवंबर की होगी शुरुआत।

मऊ जिले में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रविवार की सुबह चारों तरफ जबरदस्त कोहरा छाया रहा। कोहरे से गांवों में विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रह गई थी। इसी के साथ मौसम भी ठंडा था। हालांकि दिन में गर्मी पड़ रही है,मगर अब रातें सर्द होने लगी हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार प्रशांत महासागर में बनने वाले ला नीना ने भी धोखा दे दिया है। अनुकूल दशा होने के बावजूद अभी तक ठंडी जलधारा ला नीना उत्पन्न नहीं हुई है। इसकी वजह से अभी तक उत्तर भारत में सर्दी नहीं पड़ रही। हालांकि दीपावली तक लोगों के गर्म कपड़े निकल जाते थे पर इस साल सर्दी धोखा दे रही है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा। दिन और रात के तापमान में रह रहे इस अंतर की वजह से मौसमी बीमारियों ने तेजी से पांव पसार लिया है।
आज आसमान बिल्कुल साफ रहेगा,हालांकि धुंध छाई रहेगी,इससे धूप का तीखापन ज्यादा महसूस नहीं होगा।
वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के तीसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Mau / Up weather: ला नीना के न बनने से परेशान हुए वैज्ञानिक, नवंबर में भी नहीं पड़ रही ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो