bell-icon-header
मऊ

मऊ के विधु को यूपीएससी में 173 वीं रैंक

मझवारा गांव के रहने वाले विधु शेखर को ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल हुई

मऊApr 06, 2019 / 06:30 pm

Ashish Shukla

मऊ के विधु को यूपीएससी में 173 वीं रैंक

मऊ. यूपीएससी की परीक्षा में 173 वीं रैंक हासिल कर मऊ जिले के लाल विधु शेखर ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। घोसी के मझवारा गांव के रहने वाले विधु शेखर को ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि विधु शेखर शुरुआत से ही बड़े मेधावी विद्यार्थी थे। इनकी इंटरमीडिएट तक लामार्टिनियर कॉलेज, लखनऊ से हुई। इसके बाद विधु इलाहाबाद से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक कर निजी कंपनी में नौकरी करने लगे। एक साल की नौकरी के बाद उन्होने त्यागपत्र दिया और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए । इस बार दूसरे प्रयास में उन्हे कामयाबी मिल गई। विधु के पिता डॉ रामकमल राय इलाहाबाद विवि में हिंदी विभाग के प्रोफसर थे। पिता प्रोफेसर डॉ निशीथ राय कुलपति रहे। विधु की सफलता से इलाके के लोगों में काफी खुशी है। परिवार के लोगों का कहना है कि विधु की सफलता एक बार फिर इलाके के लोगों को मेहनत कर आगे बढ़ने की ललक पैदा होगी।

Hindi News / Mau / मऊ के विधु को यूपीएससी में 173 वीं रैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.