scriptचार हजार की आबादी वाले इस गांव में जाने के लिए नहीं है रास्ता, चुनाव में दबाएंगे नोटा | villagers annouced nota in loksabha election after not build road | Patrika News

चार हजार की आबादी वाले इस गांव में जाने के लिए नहीं है रास्ता, चुनाव में दबाएंगे नोटा

locationमऊPublished: Mar 25, 2019 06:39:43 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

हर बार हकीकत के नाम पर कुछ नहीं

up news

चार हजार की आबादी वाले इस गांव में जाने के लिए नहीं है रास्ता, चुनाव में दबाएंगे नोटा

मऊ. एक बार फिर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। नेताओं के वादों की बरसात के दिन भी आ चुका है लेकिन उन लोगों के लिए इन चुनावों का क्या मतलब जिनसे सिर्फ वादे ही किये गये, उसे पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ऐसे ही वादों को पूरा होने का सालों से इंतजार कर रहे हैं परदहां ब्लाक के खरगेजपुर गांव के लोग। चार हजार आबादी वाले इस गांव में जाने के लिए आज तक रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया। मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर बसे इस गांव के लोगों की मानें तो नेताओं से लेकर अधिकारियों तक इन लोगों ने सैकड़ो चक्कर लगाए। कई बार इन्हे सड़क निर्माण का आश्वासन भी मिला। लेकिन हर बार हकीकत के नाम पर कुछ नहीं।
अब खरगेजपुर गांव के लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नोटा दबाने का फैसला किया है। सोमवार को भारी तादात में जुटे लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि जब हमारी कोई नहीं सुनता तो हम भला वोट किसी को क्यूं दें।
फ्लाईओवर ने बढ़ाई मुश्किल

स्थानीय निवासी राजेन्द्र कुमार गौड़ बताते हैं कि गांव में आने के लिए जो कच्चा रास्ता भी उसे इसलिए बंद कर दिया गया कि गांव के बीच से एक फ्लाईओवर निकाल दिया गया है। जिसके कारण इस गांव को पुराना रास्ता बी बंद है। फ्लाईओवर का हाल ये है कि साधन ऊपर से ही गुजर जाते हैं इन्हे अब मुख्य सड़क पर जाने के लिए चक्कर लगाना पड़ता है। अब जो वाहन जाते भी हैं वो गांव के उपर से ही निकल जाते हैं जिस कार गांव वालों का कहना है कि स्थानीय सासंद हरिनाराण राजभर से भी हम लोगों ने सड़क बनवाने की मांग किया था। इसके साथ ही स्थानीय विधायक से तो कई बार शिकायत की गई लेकिन कहीं सुनवाई नही हुई। आखिरकार थक हार कर हम लोगों ने नोटा का मन बना लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो