scriptWhat is the meaning of Omprakash Rajbhar's defeat in Ghosi by-election | Ghosi by Election: बागियों ने रोक दिया ओमप्रकाश राजभर का विजय रथ, ओमप्रकाश के लिए क्या हैं इस हार के मायने | Patrika News

Ghosi by Election: बागियों ने रोक दिया ओमप्रकाश राजभर का विजय रथ, ओमप्रकाश के लिए क्या हैं इस हार के मायने

locationमऊPublished: Sep 10, 2023 05:58:00 pm

Submitted by:

Abhishek Singh

घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत और मंत्री पद की उम्मीद लिए एनडीए में शामिल ओमप्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है। ओमप्रकाश से बागी नेताओं ने घोसी में विजय रथ को रोकने का काम करते हुए उनकी साख को भी कम किया। उन्हीं की पार्टी के बागी नेताओं ने उनकी लुटिया को डुबोने का काम किया

oprajabhar.jpg
ओमप्रकाश
Ghosi By Poll: घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत और मंत्री पद की उम्मीद लिए एनडीए में शामिल ओमप्रकाश राजभर OP Rajbhar को बड़ा झटका लगा है। ओमप्रकाश से बागी नेताओं ने घोसी में विजय रथ को रोकने का काम करते हुए उनकी साख को भी कम किया। उन्हीं की पार्टी के बागी नेताओं ने उनकी लुटिया को डुबोने का काम किया तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और महा सचिव राजीव राय द्वारा राजभर समाज के लिए किए गए कार्यों का भी चुनाव पर असर पड़ा। कई लोग खुल कर यह कहते हुए नजर आए कि राजीव भैया हम लोगों के लिए बहुत काम किए हैं, हमारे दुर्दिन में काम आए हैं, इसलिए जहां वह कहेंगे हमारा वोट वहीं जायेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.