मऊ

थाने में हुआ प्रेम विवाह, विदा कराने नहीं पहुंचा प्रेमी तो प्रेमिका ने उठाया हैरान करने वाला कदम

प्रेमिका का प्यार बना इम्तिहान, पुलिस के सामने शादी के बाद भी पति नहीं ले जा रहा था घर, उठाया ऐसा कदम कि पूरा गांव रह गया हैरान।

मऊJun 10, 2018 / 01:00 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रेमिका

मऊ. संध्या का प्यार अब इम्तिहान बन चुका है। उसका प्यार न सिर्फ सरे बाजार पहुंच गया। प्यार परवान तब चढ़ा जब यह फसाना बनकर थाने पहुंचा। वहां प्यार को कानूनी मान्यता मिल गयी। इम्तिहान खत्म नहीं हुआ, जिसे वह प्यार करती थी उसने पुलिस के सामने महज अपने नाम का सिंदूर ही भरा था, क्योंकि उसके बाद वह अपने घर में बैठी उसका इंतजार करती रही और वो नहीं आया। इतने इम्तिहान देकर उसके सब्र का बांध टूट गया तो वह हक लेने के लिये खुद खड़ी हो गई। जा पहुंची अपने ससुराल, पर वहां जो हुआ वो और भी ज्यादा हैरान कर देने वाला है।

कहानी उत्तर प्रदेश के मऊ जले के कोपागंज थानाक्षेत्र के इन्दार गांव देईथान की रहने वाली संध्या की है। जिले के ही सराय लखन्सी थानाक्षेत्र के गांव खालिस पुर के देवेन्द्र कुमार के बेटे आलोक रंजन के साथ उसका प्रेम चल रहा था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं तो उनका यह प्यार ज्यादा दिन तक दुनिया से छिप नहीं सका।
 

जब बात बाहर आ गयी तो मामला थाने तक जा पहुंचा। संध्या के पिता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और आनन-फानन में संध्या के प्रेमी आलोक रंजन और उसके परिजनों को थाने बुलावा भेजा पेशे से अध्यापक आलोक रंजन के माता-पिता बेटे के प्रेम संबंध के सामने आने पर समाज के डर से थाने में दोनों की शादी कराने पर राजी तो हो गए, पर संध्या को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया।
 

शादी हो गई, पर शादी के थोड़े दिन बाद जब आलोक रंजन उसे लेने नहीं पहुंचा तो वह खुद ही माता-पिता को लेकर अपने प्रेमी पति के घर पहुंच गयी। पर उसे वहां देखते ही सास-ससुर और उसका पति तीनों ही घर में ताला लगाकर फरार हो गए। संध्या ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे छोड़ना चाहते हैं। इसीकी वजह से वह अपने ससुराल पहुंची। पर वहां वो लोग घर में ताला लगाकर ही फरार हो गए। उधर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में होना स्वीकारते हए उचित कार्यवाई की बात कही है।
By Vijay Mishra

Home / Mau / थाने में हुआ प्रेम विवाह, विदा कराने नहीं पहुंचा प्रेमी तो प्रेमिका ने उठाया हैरान करने वाला कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.