मऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ आज घोसी उपचुनाव में फूकेंगे जान, बापू इंटर कॉलेज में करेंगे जनसभा

भाजपा ने घोसी विधानसभा सीट पर विजय राजभर को दिया है टिकट।

मऊOct 16, 2019 / 10:53 am

रफतउद्दीन फरीद

फाइल फोटो

मऊ. एक दिन पहले प्रतापगढ़ में विपक्षियों को घेरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर यानि बुधवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में जान फूंकेंगे। यहां वो प्रत्याशी विजय राजभर के लिये वोट मांगेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और खुद वन व पर्य़ावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने कार्य़क्रम स्थल का जायजा लिया।
सीएम योगी की जनसभा घोसी विधानसभा क्षेत्र के बापू इंटर कालेज के मैदान पर होनी है। यहां वो जनता से भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को अपना नया विधायक चुनने की अपील करेंगे। विधायक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बन जाने के बाद खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
सीएम योगी क कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सभी तैयारी करायी गयी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी बिन्दूओं पर खास नजर रखी जा रही है। वहीं प्रदेश मंत्री दारा सिहं चौहान ने कहा कि सीएम योगी शाम चार बजे से पहले आय़ोजित जनसभा में पहुंच जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि घोसी सीट पर उनसे किसी की लड़ाई नहीं। जनता भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को भारी मतों से जिता कर भेजेगी।
By Correspondence
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.