scriptToday Weather Update : 13 सालों में सबसे सर्द रहा दिसंबर का ये दिन, प्रदेश के इन जिलों का रहा ये हाल | 1 st December of the coldest in last 13 years | Patrika News

Today Weather Update : 13 सालों में सबसे सर्द रहा दिसंबर का ये दिन, प्रदेश के इन जिलों का रहा ये हाल

locationमेरठPublished: Dec 03, 2021 10:18:16 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Today Weather Update : इस बाद मानसून की तरह ही सर्दी भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। दिसंबर के शुरूआती दिनों से ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सर्दी के ये तेवर नवंबर में दीपावली के बाद से ही शुरू हो चुके थे। लेकिन इस बार एक दिसंबर पिछले 13 साल में सबसे सर्द रहा। एक दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Today Weather Update : 12 सालों में इस बार सबसे सर्द रहा एक दिसंबर, प्रदेश के इन जिलों का रहा ये हाल

Today Weather Update : 12 सालों में इस बार सबसे सर्द रहा एक दिसंबर, प्रदेश के इन जिलों का रहा ये हाल

मेरठ . Today weather update : बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। गुरुवार शाम से शुरू हुई हल्की बूंदाबादी रात भर जारी रही। हालांकि इस बूंदाबादी का तापमान (Temperature) पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन दिसंबर के पहले दिन ने तापमान में पिछले 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 12 साल में इस बार एक दिसंबर की रात सबसे सर्द रही। इस बार एक दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री था। जबकि पिछले साल यानी 2020 को न्यूनतम तापमान 11.1 रहा था। अब तक के 12 सालों में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वर्ष 2019 में रहा था। 2019 में पहली दिसंबर को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री रिकार्ड किया गया था। कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि तापमान में ये कमी मानसून (monsoon) के देरी से विदा होने के कारण आई है। वहीं छोटे—छोटे पश्चिमी विक्षोभों (western disturbances) के कारण भी तापमान पर असर पड़ा है।बीती बुधवार को दिसंबर का पहला दिन था और इस दिन पूरे दिन ही आसमान में बादल छाए रहे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री से अधिक नहीं जा पाया। आगरा और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 22 से भी कम ही रहा। वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली में अधिकतम तापमान 22 और 23 के बीच रहा। मेरठ का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 22.8 डिग्री पर ही रहा। हालांकि हवा की दिशा परिवर्तन से रात का तापमान में बढ़ोत्तरी हुई जो कि गुरुवार को 14 डिग्री तक पहुंच गया था। प्रधान मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि प्रशांत महासागर की सतह के सामान्य से अधिक ठंडी होने से इस बार ला-नीना का प्रभाव है। ला-नीना इफेक्ट (la nina effect) भारत समेत विश्व के मौसम पर अपना असर डालता है। इस बार नवंबर में अच्छी ठंड देखने को मिली है। पिछले 13 साल के बीच में इतना कम तापमान कभी नहीं रहा।
यह भी पढ़े : चक्रावात जोवाड़ का प्रदेश के तापमान पर असर,इन जिलों का ये रहा हाल

एक दिसंबर को जनपदों का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
मेरठ – 22.8
मुजफ्फरनगर – 22.0
मुरादाबाद, बरेली – 22.7
आगरा – 21.2
अलीगढ़ – 21.4
कानपुर – 25.0
लखनऊ – 25.6
दिल्ली – 23.0

पिछले 13 साल में एक दिसंबर को रहा तापमान (temperature on December 1 in last 13 years)
2021 – 10.0
2020 – 11.1
2019 – 14.3
2018 – 12.9
2016 – 12.0
2017 – 12.4
2016 – 12.0
2015 – 13.7
2014 – 11.4
2013 – 11.2
2012 – 11.1
2011- 12.9
2010 – 14.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो