script10 जनपदों के मुस्लिमों ने बनाई अलग पार्टी, कांग्रेस-सपा-बसपा पर लगाया ठगने का आरोप, देखें वीडियो | 10 districts Muslims formed separate party | Patrika News

10 जनपदों के मुस्लिमों ने बनाई अलग पार्टी, कांग्रेस-सपा-बसपा पर लगाया ठगने का आरोप, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Oct 19, 2019 05:27:27 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

मुस्लिम समाज पार्टी के नाम से बनाई अलग पार्टी
लियाकत को बनाया गया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
कहा- पार्टियों ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया

meerut
मेरठ। राजनीतिक दलों द्वारा समय-समय पर छले गए मुस्लिम समाज ने अब अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है। मेरठ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पश्चिम उप्र के दस जिलों से आए मुस्लिमों ने शिरकत की। जिसमें मुस्लिमों ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर मुस्लिमों को धोखा देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांड: शिव सेना ने यूपी पुलिस का पुतला फूंका, योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम

मुस्लिम वक्ताओं ने कहा कि सभी पार्टियों ने वोट बैंक के नाम पर मुस्लिमों को ठगा है। सभी पार्टियों ने समय-समय पर मुस्लिम वोट बैंक बटोरने के लिए उनका फायदा उठाया। लेकिन समाज की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया। आज सबसे अधिक बेरोजगार है तो वह है मुस्लिम समाज के युवक। बसपा और सपा सरकार में भी मुस्लिमों को नौकरी नहीं दी गई। वहीं क्रेंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम युवकों को नौकरी के नाम पर खूब छल किया। अब मुस्लिम समाज जाग गया है। इसलिए मुस्लिमों ने एक मत होकर निर्णय लिया कि वे अपनी मुस्लिम समाज पार्टी बनाएंगे। पार्टी का अध्यक्ष लियाकत मुस्लिम को बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल से देश में कथित सेक्युलर पार्टियों ने मिलकर मुस्लिम समाज व द्वेष के कमजोर तबके को ठगने का काम किया है। इसके सिवाय समाज के लिए कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: चांदी के सिक्के और नोट की जबरदस्त मांग बढ़ने से पटरी पर लौटे सराफा बाजार, इस भाव पर खरीदारी

कांग्रेस पार्टी ने इन 70 साल में देश में दंगों के सिवा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को तालीम और तरक्की में बहुत पीछे धकेल दिया। आज की तारीख में जितनी दयनीय स्थिति मुस्लिम समाज की है इतनी तो दलित समाज की भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुस्लिमों की मतदाता संख्या 20 प्रतिशत है। जबकि पश्चिम उप्र में यह 35 से बढकर 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। समाजवादी पार्टी ने उप्र में हिन्दू-मुस्लिमों के बीच नफरत का ऐसा बीज बो दिया कि इस खाई को पाटने में मुस्लिम समाज पार्टी को वर्षों लगेंगे। लियाकत ने कहा कि प्रत्येक महीने की 19 तारीख में कैंप कार्यालय मौडखुर्द में पार्टी की सभा हुआ करेगी। तथा पश्चिम उप्र के हर जनपद में पार्टी आतंकवाद, गौहत्या, भ्रूण हत्या एवं महिला उत्पीडऩ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। किसानों तथा मजदूरों की समस्या का समाधान कराने के लिए धरन और प्रदर्शन करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो