script

जेल के दस कैदियों में HIV की पुष्टि से हड़कंप, प्रशासन ने उठाए यह कदम

locationमेरठPublished: Mar 09, 2018 05:50:55 pm

Submitted by:

sanjay sharma

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ में कैंप लगाकर सभी बंदियों की जा रही है जांच

meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश की जेलों में इन दिनों HIV टेस्ट कराए जा रहे है। गोरखपुर, मेरठ समेत प्रदेश की आधा दर्जन जेलों के कैदी दहशत में है, क्योंकि एड्स का खतरा उनके सर पर मौत बनकर मंडरा रहा है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में पिछले एक महीने में दो बंदियों में एचआईवी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब तक मेरठ जेल में दस बंदियों में एड्स की पुष्टि हो चुकी है। जिनका इलाज चल रहा है। दरअसल, गोरखपुर जेल में 24 कैदियों को एड्स होने का मामला शासन स्तर तक गूंजने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में बंदियों में एचआईवी की जांच कराई गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः बिजली के बड़े कनेक्शनों की रीडिंग में हो रहा था बड़ा घालमेल, जिम्मेदार अफसरों पर हुर्इ यह कार्रवार्इ

यह भी पढ़ेंः कुख्यात तमंचे के बल पर पुत्रवधू को ले गया अपने साथ…आैर दो दिन तक…!

यह भी पढ़ेंः इन्होंने खीर आैर काॅफी क्या ली, पहुंच गए अस्पताल, चाची पर लग रहे ये आरोप!

बंदियों के लिए शुरू किए गए कैंप

मेरठ सीएमओ राजकुमार के मुताबिक जिला कारागार में 10 बंदियों में एचआईवी एड्स की पुष्टि हुई है। महीने में दो बार जेल में कैंप लगाकर सभी बंदियों की जांच कराई जा रही है। सीएमओ मान रहे कि इनमें कुछ बंदी पहले से HIV पॉजिटिव थे। दरअसल, गोरखपुर में पिछले दिनों 24 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद प्रदेशभर की सभी 70 जिलों में बंदियों का टेस्ट कराया गया। इसमें मेरठ गोरखपुर सहित बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, फैजाबाद, आगरा , वाराणसी और कानपुर समेत कई जिलों में 256 कैदी बंदियों को एड्स की बीमारी पाई गई। जिसको लेकर मेरठ में भी बंदियों की जांच की गई तो मेरठ जेल में 10 बंदियों को इसकी पुष्टि हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो