मेरठ

Meerut Corona News Update : संक्रमित मरीजों का आक्सीजन लेबल देख डाक्टर हैरान,कहीं ये चौकाने वाली बात

Meerut Corona News Update कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ती जा रही हो। लेकिन मिल रहे संक्रमित मरीजों में चिकित्सकों को काफी कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। जिससे चिकित्सक राहत की सांस ले रहे हैं। ये लक्षणों में आक्सीजन का लेबल भी है। मेरठ में शनिवार को 1061 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद मरीजों की संख्या अब 7777 हो चुकी है।

मेरठJan 16, 2022 / 10:14 am

Kamta Tripathi

Meerut Corona News Update : संक्रमित मरीजों के लिए वैटिंलेटर और आक्सीजन लेबल को लेकर सामने आई ये चौकाने वाली बात, डाक्टर हैरानी

Meerut Corona News Update कोरोना संक्रमण इस समय तेजी से बढ़ रहा है। मेरठ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। मेरठ ही नहीं पूरे पश्चिमी उप्र के जिलों का यही हाल है। सबसे बुरा हाल एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद का है। लेकिन इस बार चिकित्सकों और मरीजों के लिए थोड़ा राहत की बात है। तीसरी लहर में संक्रमित हो रहे मरीजों में इस बार आक्सीजन लेबल नहीं गिर रहा है। मेरठ के मेडिकल कालेज में न सिर्फ मेरठ बल्कि सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल के भी मरीज भर्ती होने के लिए आ रहे हैं। अब तक मेरठ मेडिकल कालेज में जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं उनमें से कोई भी गंभीर श्रेणी में नहीं रहा। यानी किसी मरीज को वैटिंलेटर या आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी।

मेरठ मेडिकल कालेज में इस समय 24 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों में दो को वेंटिलेटर पर और एक को आक्सीजन पर रखना पड़ा है। लेकिन ये मरीज वो हैं जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या फिर जिनकी उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से कोई मरीज गंभीर नहीं है, बल्कि जिनको वेटिंलेटर या वाईपेप पर रखा इसकी वजह दूसरी बीमारियां हैं। कोविड वार्ड प्रभारी डा0 धीरज बालियान ने बताया कि इस बार दूसरी लहर की तरह कोविड वायरस सीधा फेफड़े पर हमला नहीं कर रहा। इस बार बेहतर बात ये है कि इसको फेफड़े में जाने से पहले ही रोका जा रहा है। जिससे मरीज ठीक हो रहे हैं और घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 95 प्रतिशत मरीज इस समय घर पर होम आइसोलेशन में अपना इलाज कर रहे हैं। जिन्हें अभी तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : Corona Third Wave : पीएसी पर कोरोना का हमला, वेस्ट में तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार

डा.धीरज बालियान का कहना है कि ठंड के मौसम में सांस के मरीजों की हालात खराब होती है ऐसे में अगर उनको कोविड हो जाए तो इस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। कोविड संक्रमण की वजह से अस्पतालों में मरीजों की भर्ती इसलिए ही बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार संक्रमित मरीजों में से करीब 98 प्रतिशत मरीजों में आक्सीजन लेबल बेहतर रहा। जबकि वो गुर्दा, हार्ट, न्यूरो, लिवर या अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार थे। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में कोरोना वायरस कमजोर हुआ है।
शनिवार को कुल 1061 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इनमें 642 नए मरीज मिले और 419 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में छात्र, स्वास्थ्य कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के लोग व सफाई कर्मचारी शामिल हैं। 11 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिले में इस समय 7777 मरीज संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Meerut / Meerut Corona News Update : संक्रमित मरीजों का आक्सीजन लेबल देख डाक्टर हैरान,कहीं ये चौकाने वाली बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.