scriptहाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की समय सारणी जारी, जानिये अंतिम तिथि | 10th and 12th Board Exam Form filling time table released | Patrika News

हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की समय सारणी जारी, जानिये अंतिम तिथि

locationमेरठPublished: Aug 13, 2020 01:26:29 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे आवेदन पत्र- 9 और 11 के छात्रों केा आनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन- विलंब परीक्षा शुल्क जमा की अंतिम तारीख 14 सितंबर

meerut5.jpg
मेरठ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( Uttar Pradesh Secondary Education Council ) ने हाईस्कूल ( High School ) और इंटर ( Intermediate ) बोर्ड परीक्षा ( UP Board ) 2021 में शामिल होने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी हैै। इसके लिए आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर ऑनलाइन अपलोड होंगे। इसके साथ ही कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण भी होंगे। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
यह भी पढ़ें- काम की खबर: अब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगी ये नई दवा

विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 14 सितंबर

मेरठ ( Meerut ) के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांसु सुमन ने बताया कि 10वीं और 12वीं में प्रवेश और परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। जबकि परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान से कोषागार में 7 सितंबर तक जमा होगा। परीक्षा शुल्क सूचना और विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण साइट पर 21 सितंबर रात बजे तक ऑनलाइन अपलोड हो सकेगा। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम सेे कोषागार में जमा कराने की विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 14 सितंबर है।
अपलोड होगा ऑनलाइन डेटा

24 सितंबर को रात 12 बजे तक उसका डाटा साइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा। अपलोड छात्रों के विवरण की चेक लिस्ट 25 सितंबर तक जांची जा सकेगी। लेकिन ऑनलाइन अपडेशन नहीं होगा। पांच से 14 अक्टूबर रात 12 बजे तक गलतियों में सिर्फ ऑनलाइन अपडेशन हो सकेगा। नवीन विवरण स्वीकार नहीं होंगे। जबकि पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोष पत्र की एक प्रति डीआइओएस ऑफिस में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी।
9 और 11 में 31 अगस्त तक प्रवेश

कक्षा नौ और 11वीं में 31 अगस्त तक ही प्रवेश होंगे। 50 रुपये शुल्क लेकर 21 सितंबर रात 12 बजे तक पंजीकरण संभव होगा। 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड विद्यार्थियों का विवरण जांचा जा सकेगा। जबकि एक से 15 अक्टूबर तक उसमें संशोधन संभव होगा। आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो