हवा में नमी के साथ हल्के बादल, आज 25 दिसंबर को जानिए यूपी के मौसम का हाल
मेरठPublished: Dec 25, 2022 07:27:15 am
25 दिसंबर यूपी मौसम काफी बदला हुआ है। सुबह की शुरुआत तेज ठंडी हवाओं और आसमान में हल्के बादलों के साथ हुई। कुछ जिलों में आज कोहरा है। पश्चिम यूपी में आसमान साफ है लेकिन शीत लहर का प्रकोप है।


आज 25 दिसंबर को यूपी के जिलों में मौसम का हाल
आज 25 दिसंबर यूपी का मौसम बदला है। शनिवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलने से हवा के रूख में तेजी आई है। इस समय पूर्वी जिलों में उत्तर-पश्चिम हवाओं में नमी के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
इसके चलते रविवार को सुबह धूप बेअसर साबित हुई है। पिछले तीन दिन के मुकाबले आज रविवार को ठंड कुछ और अधिक हो गई है। जिस तरह का मौसम आज सुबह से बना हुआ है। उससे दिन में धूप बेअसर ही रहेगी।