scriptसऊदी अरब भेजा गया सामान दुबई पोर्ट पर हुआ गायब, यूपी के कारोबारियों में मचा हड़कंप | 250 container basmati rice missing in dubai port | Patrika News

सऊदी अरब भेजा गया सामान दुबई पोर्ट पर हुआ गायब, यूपी के कारोबारियों में मचा हड़कंप

locationमेरठPublished: Aug 23, 2019 05:50:10 pm

Submitted by:

virendra sharma

— दुबई पोर्ट से भारतीय बासमती चावल के 250 कंटेनर गायब—दूतावास से की गई शिकायत

cont.jpg
मेरठ. यूपी के मेरठ से बासमती के 250 कंटेनर सऊदी अरब भेजे गए थे। लेकिन वे दुबई पोर्ट से गायब हो गए। इनकी कीमत 32 से 36 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कंटेनर गायब होने की सूचना मिलने के बाद निर्यातकों के हाथ पैर फूल गए है। दरअसल सालों की कमाई गंवाने का डर निर्यातकों है। मामले की जांच कराने की मांग मेरठ के कारोबारियों ने भारतीय दूतावास से की है।
बासमती चावल ईरान के बाद सऊदी अरब में पंसद किए जाते है। जिसके चलते भारत से बासमती चावल वहां निर्यात किए जाते है। मेरठ से सऊदी अरब के लिए 250 कंटेनर चावल निर्यात किए गए। लेकिन वे दुबई पोर्ट से गायब होने की सूचना निर्यातक को मिली। जिसकी वजह से उनकी परेशानी खड़ी हो गई। दरअसल इस मामले में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से मेरठ और हरियाण के पलवल में तहरीर दी गई है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग करोबारियों ने भारतीय दूतावास से की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो