scriptपश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात 50 हजारी धर्मेेद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार | 50 Hazari Dharmendra Kirthal arrested from Dehradun | Patrika News

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात 50 हजारी धर्मेेद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार

locationमेरठPublished: Jun 08, 2021 04:26:33 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

हत्या के 15 से अधिक मुकदमें कुख्यात पर हैं दर्जएसटीएफ और मेरठ पुलिस को भी काफी समय से तलाशआईजी प्रवीण कुमार ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम

0805.jpg

50 हजारी कुख्यात धर्मेंद्र किरठल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Dehradun ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 50 हजारी कुख्यात धर्मेंद्र किरठल को देहरादून से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ( STF ) और मेरठ पुलिस ( Meerut Police ) को धर्मेद्र किरठल की काफी समय से तलाश थी। कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ 49 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के ही 15 से ज्यादा मुकदमे हैं। इसके अलावा लूट व रंगदारी के मुकदमे भी उसके खिलाफ दर्ज हैं जिनमें से ज्यादातर में उसकी जमानत हो चुकी है जबकि कुछ मुकदमे खत्म हो चुके हैं। बताया गया कि 28 साल पहले उसके खिलाफ लूट का पहला मुकदमा रमाला थाने में दर्ज हुआ था। इसके बाद से धर्मेंद्र किरठल लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा था।
यह भी पढ़ें

यूपी में कोरोना काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

कुख्यात धर्मेंद्र पश्चिमी यूपी के अलावा उत्तराखंड दिल्ली और हरियाणा में भी गिरोह बनाकर अपराध करता था। बीते वर्ष 12 दिसंबर को किरठल गांव में किसान इरशाद अली की चुनावी रंजिश को लेकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में धर्मेंद्र किरठल फरार चल रहा था। इससे पहले शासन के निर्देश पर पुलिस ने उसकी 60 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क कर दी थी। बाद में आईजी प्रवीण कुमार ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव में धर्मेंद्र किरठल की मां सुरेश देवी जिला पंचायत सदस्य और पत्नी सुदेश देवी ग्राम प्रधान बनी थी। इस बार भी उसके परिजन चुनाव लड़ने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के लगातार दबाव के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए। पिछले दिनों चुनाव के दौरान धर्मेंद्र किरठल के गांव के आसपास गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। तब पुलिस ने ड्रोन कैमरों से जंगल को खंगाला था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। अब पुलिस ने इसे देहरादून से गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो