scriptबैंक की आईडी और पासवर्ड चुराकर लोगों के बना रहे थे आधार कार्ड, ऐसे आए गिरफ्त में, देखें वीडियो | Aadhaar cards making by stealing bank ID and password, police 2 caught | Patrika News

बैंक की आईडी और पासवर्ड चुराकर लोगों के बना रहे थे आधार कार्ड, ऐसे आए गिरफ्त में, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Sep 23, 2019 05:03:06 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से बन रहे थे फर्जी आधार कार्ड
थाना परतापुर की कार्रवाई में हुए दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में आधार कार्ड बनाने का सामान बरामद

meerut
मेरठ। जिस आधार कार्ड को बनवाना आजकल लोगों के लिए टेड़ी खीर हो गई है। मेरठ के परतापुर क्षेत्र में आधार कार्ड फर्जी तरीके से बन रहे थे। आधार कार्ड बनाने वाले एक आधार कार्ड के सौ से दो सौ रूपये तक ले रहे थे। नकली आधार कार्ड बनाने की जानकारी जब एसएसपी को लगी तो उन्होंने टीम गठित कर मौके पर छापा लगवाया तो हकीकत सामने आई। परतापुर थाना क्षेत्र में नकली आधार कार्ड बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। मौके से भारी मात्रा में आधार कार्ड बनाने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः CCSU Meerut: गेस्ट फैकल्टी के लिए खुशखबरी, अब हर महीने इतनी मिलेगी सेलेरी

एसएसपी अजय साहनी को लंबे समय से परतापुर क्षेत्र में नकली आधार कार्ड बनाने और उसमें सुधार करने के नाम पर लोगों को ठगने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को परतापुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर उद्योगपुरम में एक दुकान पर छापामारी की। पुलिस ने परतापुर क्षेत्र के ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दुकान से पुलिस को नकली आधार कार्ड बनाने में शामिल होने वाला प्रिंटर, कागज और मोहर आदि बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर आनंद मिश्र ने बताया कि छापामारी के दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच जारी है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि जिस कम्पयूटर सेंटर में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे वह सूर्या कम्प्यूटर सेंटर के नाम से हैं। पकड़ा गया आरोपी पंकज हापुड़ के सिंडीकेट बैंक में काम करता था। उसको वहां से हटा दिया गया तो उसने वहां से आईडी और पासवर्ड चुरा लिया उसके बाद ये लोगों के आधार कार्ड में करेक्शन का काम करने लगा।
यह भी पढ़ेंः वाल्मीकि मंदिर तोड़े जाने पर लोगों में उबाल, योगी सरकार को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम

शहर में सिर्फ 14 सेंटरों पर आधार कार्ड में सुधार की सुविधा है। इसमें दो पोस्ट ऑफिस हैं और 12 अलग-अलग बैंकों की शाखाएं हैं। इसके अलावा शहर में न तो आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं और न ही उनमें सुधार किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से ऐसे फर्जी लोगों के झांसे में आने से मना किया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो