scriptफिर मुखर हुई वेस्ट यूपी की यह मांग, वकीलों ने घेरा भाजपा कार्यालय आैर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो | advocates warns bjp leaders for lok sabha election 2019 | Patrika News
मेरठ

फिर मुखर हुई वेस्ट यूपी की यह मांग, वकीलों ने घेरा भाजपा कार्यालय आैर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

22 जिलों का अधिवक्ता और उनका परिवार करेंगे भाजपा को वोट
 

मेरठJan 20, 2019 / 02:17 pm

sanjay sharma

meerut

VIDEO: फिर मुखर हुई वेस्ट यूपी की यह मांग, वकीलों ने घेरा भाजपा कार्यालय आैर दी ये बड़ी चेतावनी

मेरठ। आम चुनाव नजदीक आते ही फिर से पश्चिम उप्र में हाईकोर्ट बेंच की मांग तेजी पकड़ने लगी है। पश्चिम उप्र में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। हाई कोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा के महानगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। भाजपा महानगर अध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में संघर्ष समिति ने साफ कर दिया है कि अगर चुनाव से पहले उनकी मांगे नहीं मांनी गई तो वे चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। चुनाव में हारने पर भाजपा की जिम्मेदारी होगी। हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति ने कहा कि अगर भाजपा सरकार चुनाव से पहले बेंच का मुद्दा सुलझा देती है तो पश्चिम के करीब 22 जिलों का अधिवक्ता और उनका परिवार भाजपा के समर्थन में वोट करेंगें।
यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो

यह संघर्ष समिति का भाजपा से वादा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मिलने की बात कही। हाईकोर्ट बेंच समिति के प्रबोध कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि उप्र की आबादी और यहां का क्षेत्रफल तो दुनिया के कई देशों से दोगुना है।
यह भी पढ़ेंः भीम आर्मी प्रमुख ने दिया विवादित बयान- हमारे यहां शेर भी खूंटे से बंधते हैं, चमड़ा उतारने आैर जूता बनाने के साथ सिर पर मारना भी जानते हैं

उन्होंने बताया कि प्रदेश की आवादी करीब 20 करोड़ है। पश्चिम उप्र प्रदेश का प्रमुख स्थान है। यह क्षेत्र सर्वाधिक राजस्व देता है और इसके बाद भी यहां की जनता को न्याय की सुविधा पाने के लिए यहां से करीब 600 किमी दूर इलाहाबाद या फिर लखनऊ जाना होता है। उन्होंने कहा कि अकेले जिले सहारनपुर से हाईकोर्ट इलाहाबाद की दूरी करीब 750 किमी है। इसी माह हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का मुद्दा राज्यसभा में भी उठ चुका है। मेरठ से राज्यसभा सदस्य विजय पाल तोमर ने हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा उठाया था। उन्होंने राज्यसभा में बताया था कि पश्चिम उप्र में बेंच की मांग को लेकर 22 जिले दशकों से आंदोलनरत हैं।

Home / Meerut / फिर मुखर हुई वेस्ट यूपी की यह मांग, वकीलों ने घेरा भाजपा कार्यालय आैर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो