scriptएनआर्इए टीम नर्इम को लेकर पहुंची उसके गांव तो मच गया हड़कंप, उसके बाद हुआ ये, देखें वीडियो | After ten days remand NIA team started investigations | Patrika News
मेरठ

एनआर्इए टीम नर्इम को लेकर पहुंची उसके गांव तो मच गया हड़कंप, उसके बाद हुआ ये, देखें वीडियो

दस दिन का रिमांड मिलने के बाद एनआर्इए टीम ने जांच शुरू की
 

मेरठJan 05, 2019 / 04:26 pm

sanjay sharma

meerut

एनआर्इए टीम नर्इम को लेकर पहुंची उसके गांव तो मच गया हड़कंप, उसके बाद हुआ ये, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ का रार्धना गांव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। ये गांव अवैध हथियारों की मंडी के नाम से जाना जाता है। इस गांव में हर तरह का अवैध हथियार आसानी से अपराध की दुनिया के लोगों को मुहैया हो जाता है। आईएसआईएस से जुड़े लोगों ने भी इस गांव से अवैध हथियार खरीदें। इन लोगों ने इस गांव से अवैध हथियार खरीदने के लिए अपने रिश्तेदार नईम को अपना सहयोगी बनाया। चूंकि नईम इसी गांव का रहने वाला है। उसने आईएसआईएस से जुड़े लोगों को गांव से आसानी से अवैध हथियार उपलब्ध करा दिये।
यह भी पढ़ेंः इन मुस्लिम महिलाआें ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के समर्थन में कहीं ये बड़ी बातें, देखें वीडियो

गत दिनों आतंकियों की तलाश में जब रार्धना गांव में छापेमारी की गई तो छापेमारी से कुछ देर पूर्व ही नईम एनआईए की पकड़ से दूर जा चुका था। तब से नईम की तलाश मेरठ पुलिस के साथ ही एनआईए कर रही थी। नईम को बीती गुरूवार को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना को मीडिया से छिपाकर रखा। कुछ लोगों का मानना है कि नईम ने सरेंडर किया है। आज शनिवार को एनआईए की टीम मेरठ पहुंची और आरोपित नईम को लेकर उसके गांव राधना पहुंची। खबर लिखे जाने तक एनआईए की टीम नईम को लेकर उसके गांव में ही थी। नईम को जब एनआईए की टीम लेकर गांव पहुंची तो उससे पहले ही गांव को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया था। गांव की चारों से घेराबंदी कर दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः कुंभ मेले में इस महिला शंकराचार्य को नहीं मिला स्थान तो कांग्रेस ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

गांव की मुख्य सड़कों पर हर आने जाने वालों पर पुलिस की नजर थी। वहीं गांव के बाहर निकलने वाले सभी मार्गों पर डायल 100 और पुलिस की गाडियों को तैनात कर दिया गया था। नईम की निशानदेही पर गांव के हथियार सप्लायरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई है। नईम को शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे दस दिन की रिमांड पर भेज दिया था। इसी रिमांड के अंतगर्त नईम को आज शनिवार को एनआईए की टीम लेकर मेरठ रार्धना पहुंची। एनआइए ने अदालत में रिमांड की अर्जी लगाते हुए अदालत से मांग की थी नईम के उन ठिकानों की तलाश करना है, जहां से वह हथियार लाकर बेचता है। एनआइए की टीम पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच नईम को लेकर किठौर थाने पहुंची। टीम के साथ करीब दो दर्जन सुरक्षा गाड़ियों का काफिला शामिल था। थाने पर रूकने के बाद टीम आरोपित को लेकर रार्धना इनायतपुर पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो