Agniveer preliminary examination : अग्निवीर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 13 को मेरठ के हाथीखाना में
मेरठPublished: Nov 03, 2022 02:21:27 pm
Agniveer preliminary written examination मेरठ के हाथीखाना में आगामी 13 नवंबर को अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अग्निवीर प्रारंभिक लिखित परीक्षा में वे ही युवक सम्मलित हो सकेंगे जो दौड़ और फिजिकल टेस्ट में पास हुए हैं। आज जिलाधिकारी मेरठ ने अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक बुलाईं। जिसमें 13 नवंबर को मेरठ में हजारों की संख्या में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा में सम्मलित होने आने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।


मेरठ के हाथीखाना में 13 नवंबर को होगी अग्निवीर प्रारंभिक लिखित परीक्षा, तैयारी में जुटा प्रशासन
Agniveer preliminary written examination मेरठ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक कलक्ट्रेट कैम्प कार्यालय हुई। जिसमें जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एसपी यातायात को बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया।