scriptAir pollution rising rapidly in Meerut AQI is 170 | Weather Update Today : चार दिन में दस गुना वायु प्रदूषण, खतरनाक स्तर की ओर बढ़ा रहा AQI | Patrika News

Weather Update Today : चार दिन में दस गुना वायु प्रदूषण, खतरनाक स्तर की ओर बढ़ा रहा AQI

locationमेरठPublished: Oct 16, 2022 08:05:03 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Meerut Weather Update today मेरठ और आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। मेरठ में चार दिन में दस गुना वायु प्रदूषण बढ़ा है। जो कि खतरनाक संकेत हैं। बता दें प्रदूषण विभाग ने इस बार एक अक्टूबर को ही ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण बढ़ने से रोकने के सभी उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। ये हाल सिर्फ मेरठ का ही नहीं है। बल्कि एनसीआर के सभी जिलों का है। यानी दिल्ली के आसपास के जिलों की आबोहवा खराब हो रही है।

Weather Update Today : मेरठ में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, एक्यूआई हुआ 170
Weather Update Today : मेरठ में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, एक्यूआई हुआ 170
Meerut weather update today इस समय मेरठ का वायु सूचकांक यानी एक्यूआई 170 है। अक्टूबर की रिकार्ड बारिश के दौरान जो एक्यूआई 10 और 15 पर पहुंच गया था वह अब 170 पर पहुंच गया है। यानी वायु प्रदूषण में करीब 10 गुना से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। जबकि दीपावली अभी नजदीक है। दीपावली के दौरान स्थिति और भी घातक हो सकती है। बारिश के बाद चार दिन में ही मेरठ की हवा को प्रदूषण जैसे राक्षस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। केवल चार दिन में वायु प्रदूषण दस गुना से अधिक बढ़ना खतरनाक संकेत है। वहीं मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है। दिन में तेज धूप निकल रही है और तापमान भी कुछ बढ़ा है। वहीं रात का तापमान अब कम होने लगा है। लेकिन वायु प्रदूषण चिंता बढ़ा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.