
मेरठ। शराब तस्करी करने के कर्इ तरीकों के बारे में आपने जाना हाेगा, लेकिन शराब तस्कर बबली के तरीके जिस तरह के थे, उससे पुलिस भी बार-बार चकमा खाती आयी है। शराब तस्करी करोबार से जुड़ी बबली का इस धंधे में वह किसी तरह की बेइमानी बर्दाश्त नहीं करती। अगर किसी ने उसके साथ ऐसा किया तो वह खुद अपने तरीके से उससे निपटती है। पुलिस महकमे के सिपाही भी बबली पर हाथ डालने से कतराते रहे हैं, इसलिए विभाग ने इस महिला शराब माफिया को पकड़ने के लिए महिला पुलिस की टीम को लगाया। इस टीम के हत्थे आखिर बबली चढ़ ही गई।
बबली कई बार पुलिस को चकमा दे चुकी थी, लेकिन जानी पुलिस की महिला टीम ने उसे शराब के 80 पव्वों के साथ धर दबोचा। इसको पकड़ने के लिए तीन महिला कांस्टेबलों की टीम गठित की गर्इ, इनमें सीमा, प्रवेश और दीपा को लगाया गया। तीनों महिला कांस्टेबल सिविल वर्दी में बबली की तलाश में जुट गई। टीम के हत्थे बबली जानी के कुराली बस अड्डे पर एक बोरी में हरियाणा मार्का रायल ग्रीन शराब के 80 पव्वों के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई। बबली ने बताया कि वह कुराली की रहने वाली है और हरियाणा से शराब लाकर बेचती है।
रात में लाती थी शराब
बबली ने पुलिस को बताया कि वह अधिकतर रात में शराब की तस्करी करती है। वह अकेले ही शराब को बोरे या कट्टे में या फिर बड़े ब्रीफकेस में भरकर लाती है। महिला होने के कारण कोई उसकी तलाशी भी नहीं लेता। बल्कि कट्टा या ब्रीफकेस भारी होने पर लोग उसकी उठाने में मदद जरूर करते रहे। उसने बताया कि वह अकेले ही इस धंधे में जुड़ी है और अपने ग्राहकों के पास खुद माल पहुंचाने का कार्य करती है। उसने कहा कि दूसरों को अपने साथ जोड़ने से पकड़े जाने और धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है। जानी पुलिस ने महिला को तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है।
Published on:
14 Dec 2017 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
