बबली ने पुलिस को बताया कि वह अधिकतर रात में शराब की तस्करी करती है। वह अकेले ही शराब को बोरे या कट्टे में या फिर बड़े ब्रीफकेस में भरकर लाती है। महिला होने के कारण कोई उसकी तलाशी भी नहीं लेता। बल्कि कट्टा या ब्रीफकेस भारी होने पर लोग उसकी उठाने में मदद जरूर करते रहे। उसने बताया कि वह अकेले ही इस धंधे में जुड़ी है और अपने ग्राहकों के पास खुद माल पहुंचाने का कार्य करती है। उसने कहा कि दूसरों को अपने साथ जोड़ने से पकड़े जाने और धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है। जानी पुलिस ने महिला को तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है।