मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि 23 तारीख को गाजियाबाद में 55, गौतमबुद्धनगर में 98 नए कोरोना मरीज मिले थे। मंडल में एक दिन में 154 मरीज अब तक मिले हैं। मेरठ में भी संक्रमितों का आंकड़ा दहाई तक पहुंच रहा है। ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम, सर्विलांस सेल, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से लेकर सरकारी एवं निजी कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने भी मेरठ में संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था।
यह भी पढ़े : Weather Update Today : आंधी ने शहर से देहात तक मचाई तबाही,आग से 200 वाहन जलकर राख मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष एक प्रजेंटेशन दिया था। उन्होंने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2020 तक पहली और फिर मार्च से जून 2021 के बीच दूसरी लहर ने तबाही मचाई। लेकिन 2022 जनवरी में ओमिक्रोन का संक्रमण बेहद हल्का रहा। अब नई लहर से निपटने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है। बता दें कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने मेरठ मंडल के तीन जिलों मेरठ,गाजियाबाद और नोएडा में खूब कहर बरपाया था।