तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार
मेरठPublished: Nov 12, 2022 07:27:50 pm
किसी भी उद्योग का जब हम हिस्सा बनते हैं तब तमाम चुनौतियां एवं बाधाएं सामने आती है और इन चुनौतियों और बाधाओं को पार करके ही हम अपने उद्योग को बड़ा बनाते हैं और इसके लिए अनुभव की जरूरत पड़ती है। आज समाज में कुछ ऐसे दुर्लभ रत्न हैं जिन्होंने अपने वांछित क्षेत्र में काम किया और अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपने क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हैं।


तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार
कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग समाज की मदद के लिए आगे आए। इन्हीं में से एक हैं। राहुल बोरोले। जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन में ना सिर्फ लोगों की मदद की बल्कि उनको आगे भी रोजगार दिलवाने में मदद की। आज सैकड़ों लोगों को राहुल बोेरोले अपनी आरबी सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी से जोड़े हुए हैं।