scriptAmidst all challenges and obstacles Rahul Borole made a company | तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार | Patrika News

तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार

locationमेरठPublished: Nov 12, 2022 07:27:50 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

किसी भी उद्योग का जब हम हिस्सा बनते हैं तब तमाम चुनौतियां एवं बाधाएं सामने आती है और इन चुनौतियों और बाधाओं को पार करके ही हम अपने उद्योग को बड़ा बनाते हैं और इसके लिए अनुभव की जरूरत पड़ती है। आज समाज में कुछ ऐसे दुर्लभ रत्न हैं जिन्होंने अपने वांछित क्षेत्र में काम किया और अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपने क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हैं।

तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार
तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बीच राहुल ने बना दी कंपनी,दे रहे युवकों को रोजगार
कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग समाज की मदद के लिए आगे आए। इन्हीं में से एक हैं। राहुल बोरोले। जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन में ना सिर्फ लोगों की मदद की बल्कि उनको आगे भी रोजगार दिलवाने में मदद की। आज सैकड़ों लोगों को राहुल बोेरोले अपनी आरबी सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी से जोड़े हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.