Meerut News: रिश्वतखोर लेखपाल को पांच हजार की घूस लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
मेरठPublished: Sep 21, 2023 07:38:17 pm
Meerut News: मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल से थाने में पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया गया।


मेरठ में रिश्वत लेते पकड़े गए रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर लेकर जाती एंटी करप्शन टीम।
Meerut News: मेरठ में एक लेखपाल फाइल पर फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित करीब तीन महीने से लेखपाल के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गया था। पीड़ित ने लेखपाल को रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो उसने फाइल पर रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया। मजबूर होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग में इसकी शिकायत की। इस पर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार कर लिया। एंटीकरप्शन मेरठ यूनिट ने आज गुरुवार को रिश्वतखोर लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी से थाने में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।