एनसीआर से वाहन चोरी कर मेरठ के कबाड़ी बाजार में बेचते थे शातिर
- एएसपी कैंट की टीम ने पकडे़ दो शातिर वाहन चोर
- पांच बाइक और एक स्कूटी के साथ तमंचा भी बरामद
- थाना लालकुर्ती पुलिस ने किया वाहन चोरों को खुलासा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. एनसीआर में वाहन चोरी कर मेरठ के कबाड़ी बाजार में बेचने वाले एक शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों एएसपी कैंट सूरज राज की टीम ने धर दबोचा। इन वाहन चोरों को एएसपी की टीम ने थाना लालकुर्ती पुलिस केा सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने इन वाहन चोरों से पूछताछ कर पांच बाइक और एक स्कूटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इनके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। एएसपी कैंट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर सोतीगंज आने वाले हैं। वे बाइक बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार एएसपी कैंट सूरज राय ने लालकुर्ती पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। जिस पर टेलीफोन एक्सचेंज तिराहे के पास बूचडी रोड से अलग-अलग बाइक पर दो लोग आए। जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ने की कोशिश की। युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेरकर युवकों को पकड़ लिया। इसी दौरान युवकों का तीसरा साथी बचकर फरार हो गया। फरार आरोपी का नाम अनस उर्फ नस्सो है। जबकि पकडे़ गए आरोपियों के नाम सुमित निवासी किनानगर थाना भावनपुर और नितिन निवासी कटीरा जाफराबाद थाना बहादुरगढ जिला हापुड हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एनसीआर के गाजियाबाद,हापुड, नोएडा और दिल्ली तक से वाहन चोरी करते हैं और उनको मेरठ के सोतीगंज में बेचने आते हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज