जब अटल बिहारी वाजपेयी मेरठ में बोले, 'आज लहर किसी की हो, एक दिन समय हमारा होगा'
मेरठPublished: Dec 25, 2022 07:47:12 am
आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंत है। मेरठ में उन्होंने 1984 में कहा था,' आज लहर किसी की हो,एक दिन समय हमारा होगा'। अटल की वो भविष्यवाणी आज साबित हो रही है।


मेरठ के मवाना में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
70 से लेकर 90 के दशक के बीच अटल बिहारी वाजपेयी ने कई बार मेरठ में जनसभाओं को संबोधित किया। मेरठ में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए क्षण, संस्मरण और भाषण आज भी पुराने भाजपाइयों में अमिट छाप छोड़े हैं। अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाते थे।