scriptमेरठ: आजम का योगी पर निशाना, कहा- जिस तरह अयोध्या में मनाई दिवाली उसी तरह मनाएं ईद और क्रिसमस | azam khan again attack on up cm yogi adityanath and narendra modi | Patrika News

मेरठ: आजम का योगी पर निशाना, कहा- जिस तरह अयोध्या में मनाई दिवाली उसी तरह मनाएं ईद और क्रिसमस

locationमेरठPublished: Oct 21, 2017 02:37:47 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

आजम खान ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

azam khan again attack on up cm yogi adityanath
मेरठ। अपने बयानों से चर्चा में बने रहनेवाले आजम खान ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधा। योगी पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अयोध्या में भव्य दिवाली मनाई, उसी तरह ईद, क्रिसमस और अन्य धर्मों के त्यौहार भी उन्हें मनाने चाहिए। पीएम मोदी पर भी साधा निशाना…
मेरठ के किठौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेन पहुंचे सपा नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आडे़ हाथ लिया। आजम खान ने कहा प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार के अधिकारी बेलगाम होकर जनता का खून चूसने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से झूठ बोलकर वोट लिया और अपने वादों पर खरे नहीं उतरे। बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा और प्यार जैसा शब्द पीएम और सीएम दोनों के लिए सिर्फ ढिंढोरा है। उन्होंने कहा कि जिसके अपनी बीवी बच्चे नहीं होते वो प्यार का अर्थ क्या जानेंगे।
ताजमहल मामले पर फिल बोले आजम

संगीत सोम के ताजमहल वाले बयान पर एक बार फिर आजम खान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो खुद मीट का कारोबार करता है, वो ताजमहल को गाली देता है। आजम ने यह भी कहा कि गुलामी की सारी निशानी मिटा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ताजमहल को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है। लेकिन, ये कैसे लोग हैं जो मोहब्बत की निशानी को मिटाना चाहते हैं। आजम ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मोहब्बत क्या जाने, अगर की होती तो शादी किया होता है। उन्होंने कहा कि ताजमहल के नाम से अगर हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता है, तो ऐसे ताजमहल की कोई जरूरत नहीं है। आजम ने कहा कि बीजेपी अगर ताजमहल गिरा देगी तो 2019 का चुनाव भी जीत जाएगी और योगी सरकार ताजमहल गिराने में उनका साथ देंगे। इसके अलावा उन्होंने जीएसटी और सेल्फी मामले पर भी केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो