ईद में नाहिद रहेंगे जेल में कैराना विधानसभा निर्वाचित नाहिद हसन जनवरी माह से जेल में बंद है। परिजनों को उम्मीद थी कि, नाहिद को बेल मिल जाएगी, पर कोर्ट अब 5 मई को सुनवाई करेगा। अब तो ईद घर पर नहीं जेल में ही मनेगी। पूरा परिवार मायूसी है। गैंगस्टर एक्ट में नाहिद गिरफ्तार हैं।
यह भी पढ़ें
अखिलेश के लिए सियासी चक्रव्यूह, भाजपा में जाने से पहले सपा को बड़ा झटका देना चाहते हैं शिवपाल यादव
अब जेल में आजम अता करेंगे ईद की नमाज इस बार की ईद की नमाज सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान भी जेल में ही अता फरमाएंगे। आजम को उम्मीद थी की ईद से पहले जमानत मिल जाएगी। पर कोर्ट ने 4 मई सुनवाई डेट रखी। आजम खान पर यूपी में 72 मामले दर्ज हैं, इसमें 71 में उन्हें बेल मिल चुकी है। बांदा जेल में ईद का चांद देखेंगे मुख्तार मनी लांड्रिंग मुकदमे में पूर्वांचल के नामी बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल बंद हैं। अंसारी पर जमीनों की हेराफेरी सहित अवैध कब्जे, गबन के मामले दर्ज हैं। 49 मुकदमों के आरोपी मुख्तार से नवंबर में ईडी टीम ने पूछताछ की थी। अब तो मुख्तार बांदा जेल में ईद का चांद देखेंगे।
यह भी पढ़ें