Electricity breakdown ओवरलोड से ट्रांसफार्मर हुए बेदम, 13 दिन में फुंक गए PVVNL के 2478 ट्रांसफार्मर
मेरठPublished: Jun 26, 2023 03:23:03 pm
Electricity breakdown: पश्चिम यूपी में बिजली कटौती से बुरा हाल है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुडे़ जिलों में इस समय बिजली कटौती का बुरा हाल है। बिजली कटौती के साथ ओवरलोड से ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। इससे अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं।
Electricity breakdown: हाय बिजली, कब आएगी बिजली, फिर चली गई बिजली...। मेरठ और पश्चिम यूपी के जिलों में हर दूसरा आदमी यह कहता मिल जाएगा। आखिर क्या करें, हर कोई बिजली कटौती से परेशान है। जहां देखो, लोग बिजली को कोसते नजर आते हैं। कोई अधिकारी से नाराजगी जाहिर कर रहा है, तो कोई कटौती कम करने की गुहार लगा रहा है। अधिकारी बिजली आने के दावों का दम भरने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन, सवाल यह उठता है कि आखिर बिजली की आंख मिचौली की मुख्य वजह है क्या। यही जानने के लिए पत्रिका ने पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। बिजली के आवरलोड ने ट्रांसफार्मर का दम निकाल दिया है। जब ट्रांसफार्मर ही बेदम होेंगे तो बिजली आपूर्ति कैसे सुचारू होगी।