scriptBig Breaking: बैंक मैनेजर के घर पर लोन की जानकारी के बहाने पहुंचे बदमाशों ने किया डकैती का प्रयास, शोर मचाने पर पुत्र को गोली मारकर फरार | bank manager home badmash attempt dacoity in meerut | Patrika News
मेरठ

Big Breaking: बैंक मैनेजर के घर पर लोन की जानकारी के बहाने पहुंचे बदमाशों ने किया डकैती का प्रयास, शोर मचाने पर पुत्र को गोली मारकर फरार

आसपास के लोगों के पहुंचने पर टल गर्इ बड़ी डकैती, पुलिस ने कहा- जल्द पकड़ लेंगे बदमाश
 

मेरठOct 06, 2018 / 07:44 pm

sanjay sharma

meerut

Big Breaking: बैंक मैनेजर के घर पर लोन की जानकारी के बहाने पहुंचे बदमाशों ने किया डकैती का प्रयास, शोर मचाने पर पुत्र को गोली मारकर फरार

मेरठ। मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगानगर कालोनी में बैंक मैनेजर के घर दिनदहाड़े लूट करने की नीयत से घुसे बदमाशों ने गन प्वांइट पर लेकर डकैती का प्रयास किया। इस दौरान हाथापाई में चली बदमाशों की गोली से बैंक मैनेजर का पुत्र घायल हो गया। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोली चलने की सूचना पर लोग मौके की तरफ दौड़े। चारों ओर अपने को घिरा जानकर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जानकारी ली। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है। गोली लगने से घायल मैनेजर के पुत्र की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गंगानगर थाना क्षेत्र की मीनाक्षीपुरम कॉलोनी के जी ब्लाक में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर कृपाल सिंह परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर तीन बजे उनके घर में उनकी पत्नी पत्नी सुमन, बड़ा बेटा अनुज व छोटा बेटा कुणाल मौजूद थे। अनुज मेरठ कालेज में बीए का छात्र है और कुणाल केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में कक्षा नौ में पढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः विवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा

जानकारी लेने के बहाने से घुसे बदमाश

परिजनों के अनुसार, अपाचे सवार तीन युवक घर में घुसे। कुणाल ने ड्राइंग रूम का गेट खोला और तीनों को ड्राइंग रूम में बैठा लिया। तीनों युवकों ने कुणाल व उसकी मां सुमन से बताया कि वह तीनों कृपाल सिंह मीणा से बैंक लोन की जानकारी लेने आए हैं। सुमन व कुणाल को कुछ शक हुआ तो अंदर कमरे में सो रहे अनुज को बाहर बुला लिया। अनुज के ड्राइंग रूम में आते ही तीनों बदमाशों ने परिवार के तीनों सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और मुंह बांधकर अंदर कमरे में घसीटकर ले जाने लगे। बदमाशों ने ड्राइंग रूम का गेट भी अंदर से बंद कर लिया। बदमाशों ने शोरशराबा करने पर सीधे गोली मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल के पुत्र ने छात्रा से कहा- मेरा बाप पुलिस में है, मेरा कोर्इ कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुमको मेरी बात माननी ही होगी आैर फिर…

घर के लोगों के शोर मचाने पर भागे

सुमन व उनके दोनों पुत्रों का कहना है कि तीन में से दो बदमाशों के पास पिस्टल थी। इसी दौरान बैंक मैनेजर की पत्नी सुमन और उसके पुत्र ने शोर मचा दिया। जिस पर मौके पर पड़ोसी भी आ गए। बदमाशों व परिजनों के बीच हाथापाई हो गई। बदमाशों ने अनुज पर दो फायर कर दिए। जिसमें से एक गोली अनुज के बांये हाथ से छूते हुए दांये हाथ के आरपार निकल गई। मोहल्लेवासियों के आने पर बदमाश अपनी बाइक संख्या यूपी 14 सीक्यू 5325 घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। घर में लूट की सूचना पर कृपाल सिंह मीणा भी घर पहुंचे। वे घायल बेटे अनुज को साथ लेकर गंगानगर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अनुज को नजदीक के अस्पताल भेज दिया। बदहवास हालत में सुमन ने पुलिस को बताया कि घर में घुसकर उन्होंने लोन की बात की तो उन्होंने बैंक जाकर जानकारी लेने की बात कही। सुमन ने यहां तक कहा कि बैंक जाओ यहां क्या करने आए हो। इसके बाद कुछ समझने से पहले ही बदमाशों ने तीनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और ड्राइंग रूम से तीनों को घसीटते हुए अंदर वाले कमरे में ले गए। वहां पर सुमन ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दो टूक जवाब दिया कि आंटी शोर मचाया तो गोली मार देंगे। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की सराहना की। जिनकी वजह से लूट की बड़ी वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो