बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर (E-Wealth Relationship Manager) के पदों के अलावा सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए 326 पोस्ट पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
बैंक ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में विभिन्न कैटिगरी का कोटा तय किया है। जिसके अनुसार सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए एससी- 44,एसटी- 42 ओबीसी- 101,ईडब्लूएस- 47,यूआर- 92 के लिए पद निर्धारित किए हैं। वहीं ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के लिए एससी- 08, एसटी-04,ओबीसी-14,ईडब्लूएस- 05 यूआर- 19 पद आरक्षित किए हैं।
शैक्षिक मापदंड़
बैंक ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए आवेदन (application) करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार या सरकारी निकायों या एआईसीटीई (AICTE) द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) का मापदंड रखा है। इसके अलावा, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए।
बैंक की चयन प्रक्रिया (Selection Process) पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को सीनियर रिलेशनशिप पद (Senior Relationship Position) पर मुंबई, जयपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद (Hyderabad), वडोदरा, कोयंबटूर(coimbatore) , गाजियाबाद, नागपुर और अन्य में अस्थायी रूप से तैनाती दी जाएगी।