अगर आप भी करते हैं OLX का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसा काम
Highlights:
-ओएलएक्स पर युवक की फर्जी आईडी बनाकर ठगी
-सिम की वैधता खत्म होने की बात कर मांगा ओटीपी
-पीडित ने साइबर सेल में की ठगी की शिकायत
-रिश्तेदारों ने दी पीडित को आईडी की जानकारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। शातिर ठग प्रतिदिन लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं। इस बार शातिरों ने एक नए तरीके से युवक को ठगा। शातिरों ने युवक को फोन कर उससे ओटीपी ले लिया इसके बाद उसके नाम की फर्जी आईडी ओएलएक्स पर बना डाली। युवक की आईडी ओएलएक्स पर बन गई और उसको पता ही नहीं चला। रिश्तेदारों ने जब ओएलएक्स पर फोटो लगी आईडी देखी तो इसकी जानकारी युवक के दी। ओएलएक्स पर युवक की फर्जी आईडी बनने की जानकारी लगते ही उसने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाकर अपनी आईडी को तुरंत बंद करवाया।
यह भी पढ़ें: ठेली लगाने के बहाने वाहन चुराने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश, तीन गिरफ्तार, तीन फरार
मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी विकास ने बताया कि दो दिन पहले उसके पास एक फोन आया था। ठग ने खुद को जियो कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उससे बात की थी। कहा था कि सिम की वैधता खत्म हो रही है। नंबर को चालू रखना हो तो एक ओटीपी आएगा, उसे बता दीजिए। बात करते वक्त ही उसके फोन पर ओटीपी आ गया था, जिसको उसने ठगा को बता दिया।
यह भी देखें: पीएम मोदी को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान
बुधवार को रिश्तेदारों ने ओएलएक्स पर देखा तो उसके नाम पते और फोटो लगी आइडी बनी हुई है। उसने चेक किया तो बात सही निकली। वह मेडिकल थाने पहुंचा और शिकायत की। इसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि ओएलएक्स आइडी को बंद करा दिया गया है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज