scriptपंचायत चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर दारोगाओं के तबादले, कई से छिनी कुर्सी | Before the Panchayat elections, large-scale transfers in up police SI | Patrika News

पंचायत चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर दारोगाओं के तबादले, कई से छिनी कुर्सी

locationमेरठPublished: Jan 16, 2021 07:15:41 am

Submitted by:

shivmani tyagi

अकेले मेरठ के 47 दारोगा दूसरे जनपद में स्थानांतरित
गाजियाबाद-बुलंदशहर में भी बड़ै पैमाने पर स्थानांतरण
कई मठाधीशों की कुर्सी काे आईजी ने हटाया

UP Police

UP Police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( latest meerut news ) पंचायत चुनाव से पहले आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने ( up police ) दारोगाओं के तबादलों ( UP Police Transfer ) की रेल चला दी है। मेरठ रेंज में बड़े पैमाने पर दारोगाओं के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई ऐसे भी हैं जिनके तबादले तो हो गए थे लेकिन वे मठाधीश बने हुए बैठे थे। इन दारोगाओं ( police SI transfer ) में कई तो थानेदार भी शामिल हैं। अब इन सभी काे मलाई छाेड़नी हाेगी। इतने बड़े पैमाने पर दारोगाओं के तबादले होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें

दुनियाभर में इंजीनियरिंग की अभूतपूर्व संरचना हाेगी श्रीराम मंदिर

( transfer list ) में सबसे अधिक गाज उन दारोगाओं पर गिरी है जो पिछले 6 साल से जिले में जमे हुए थे। अकेले मेरठ जिले के 47 दारोगा दूसरे जनपद में स्थानांतरण किए गए हैं जिनमें चार थाना प्रभारी भी हैं। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले सभी की रवानगी की गई है। आईजी की तरफ से जारी की गई सूची के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। बता दें कि सदर बाजार थाना प्रभारी दिनेश चंद, टीपीनगर थाने के इंचार्ज विजय गुप्ता, परतापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार और इंचैली थाने के प्रभारी उपेंद्र मलिक का नाम भी सूची में शामिल है।
यह भी पढ़ें

हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

रेंज में 104 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया है। आइजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत छह साल से जनपद में जमे हुए दारोगाओं का स्थानांतरण किया है। सभी कप्तानों को आदेश दिए कि उन्हें जल्द ही रवाना कर दिया जाए। गाजियाबाद में अजय शर्मा, ब्रहम सिंह, देवेंद्र सिंह, गुलशन कुमार, जितेंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, महेश राना, मुकेश और महेश शर्मा। बागपत में धनवीर यादव, करतार सिंह, राजेंद्र, रविद्र सिंह, संजय कुमार, शिवदत्त, श्यौदान सिंह, श्याम सिंह, सत्यवीर और विनोद कुमार।
यह भी पढ़ें

हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

मेरठ से बुलंदशहर भेजे गए दरोगाओं में दिनेश कुमार, इंद्रजीत, मनोज कुमार, मनोज कुमार, नरेश कुमार, पिकी, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राजवीर सिंह, राहुल कुमार, सतीश कुमार, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार, श्रीपाल, सुनीत, उपेंद्र कुमार, विनय कुमार, विजय प्रताप, विजय कुमार और योगेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। इसी तरह से मेरठ से हापुड़ भेजे गए दराेगाओं में दिनेश चंद, धारा सिंह, हेम सिंह, कैलाशचंद, विजय कुमार गुप्ता और विपिन कुमार शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो