UPTET Paper Leak : एनसीआर के लग्जरी होटल में रची गई थी पेपर आउट की साजिश, खुल रहे बड़े राज
मेरठPublished: Dec 02, 2021 01:11:16 pm
UPTET Paper Leak : यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ के हाथ अब अहम सुराग लग रहे हैं। फरार शातिर के गौरव को अलीगढ़ से गिरफ्तार करने के बाद साजिश में शामिल बड़ी मछलियों पर भी शिकंजा कस दिया है। जिसमें खुलासा हुआ कि पेपर प्रिंटिग प्रेस में छपाई के बाद एक हाईप्रोफाइल बैठक (high profile meeting) एनसीआर के एक लग्जरी होटल के कमरे में हुई। जहां पर पेपर आउट की साजिश रची गई।


UPTET Paper Leak : एनसीआर के लग्जरी होटल में रची गई थी पेपर आउट की साजिश, खुल रहे बड़े राज
मेरठ . UPTET Paper Leak : टीईटी प्रकरण में एसटीएफ ने शामली, बागपत, मथुरा, अलीगढ़ व कासगंज में दबिश के बाद अलीगढ़ से गौरव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गौरव ने अलीगढ़ के ही निर्दोष चौधरी का नाम बताया, जो कि कासगंज में शिक्षक है। एसटीएफ (STF) की जांच में सामने आया कि निर्दोष ने ही शामली, बागपत में पेपर बेचा था।