बिहार की जातीय जनगणना पर बीजेपी का पलटवार, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बोले- आंकड़े अविश्वसनीय है
मेरठPublished: Oct 03, 2023 02:36:59 pm
बिहार सरकार ने शनिवार को जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है।


बीजेपी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई
बिहार के नीतीश कुमार सरकार ने जाति जनगणना को जारी करके एक बड़ा दांव खेला है। सरकार की तरफ जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है। वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई ने अब पलटवार किया है।