scriptLok Sabha Result: मेरठ सीट पर कांटे की टक्कर में भाजपा के इस सांसद ने लगार्इ जीत की हैट्रिक | bjp candidate rajendra agarwal win meerut lok sabha seat | Patrika News

Lok Sabha Result: मेरठ सीट पर कांटे की टक्कर में भाजपा के इस सांसद ने लगार्इ जीत की हैट्रिक

locationमेरठPublished: May 23, 2019 06:21:55 pm

Submitted by:

sanjay sharma

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर आया नतीजा
भाजपा प्रत्याशी की 4405 वोटाें से जीत
भाजपा आैर गठबंधन के बीच चला उतार-चढ़ाव

 
 
 

meerut

Lok Sabha Result Live: मेरठ सीट पर कांटे की टक्कर में भाजपा के इस सांसद ने लगार्इ जीत की हैट्रिक

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 के अंतर्गत मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने कब्जा जमा लिया है। गुरुवार को परतापुर स्थित कतार्इ मिल में हुर्इ मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को गठबंधन के याकूब कुरैशी से जोरदार चुनौती मिली, लेकिन आखिरकार राजेंद्र अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक जमा दी। भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर 4405 वोटों का रहा। राजेंद्र अग्रवाल ने 2009, 2014 आैर 2019 में लगातार तीन बार जीत दर्ज करके हैट्रिक जमा दी है। राजेंद्र अग्रवाल को 5,82,452 याकूब कुरैशी को 5,78,047 आैर कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल को 34,267 वोट मिले।
कर्इ बार हुआ उतार-चढ़ाव

गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ। शुरू में बैलेट वोट की गिनती हुर्इ तो गठबंधन के याकूब कुरैशी आैर भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल के बीच से आगे-पीछे होने का गेम शुरू हो गया था। बैलेट वोट में ही तीन बार एेसे मौके आए जब याकूब आैर राजेंद्र अग्रवाल आगे-पीछे होते रहे। जब र्इवीएम खुली तब भी वोटों के उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार चलता रहा।
भाजपाइयों ने मनाया जश्न

मेरठ को भाजपा का गढ़ माना जाता है। सात विधान सभा सीटों में से छह विधायक, तीन सांसद आैर जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से हैं। हालांकि मतगणना के पूरे समय भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को अपने गढ़ में वोटों के लिए जूझना पड़ा आैर पूरे समय गठबंधन के प्रत्याशी के साथ कांटेदार मुकाबला होता रहा, लेकिन आखिरी में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। जीत मिलने के बाद भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो