scriptभाजपा नेता ने गुर्जर समाज को साथ लेकर अपनी ही सरकार को दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो | BJP leader Mukhiya Gurjar demand government for Greater Delhi Pradesh | Patrika News

भाजपा नेता ने गुर्जर समाज को साथ लेकर अपनी ही सरकार को दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Oct 07, 2019 08:28:03 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

भाजपा नेता ने सरकार से ग्रेटर दिल्ली प्रदेश निर्माण की मांग की
जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता ने की प्रदेश बंटवारे की मांग
13 अक्टूबर को गुर्जर समाज के साथ मिलकर भरेंगे हुंकार

meerut
मेरठ। प्रदेश में समय-समय पर प्रदेश बंटवारे की मांग उठती रही है। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी चलाए गए। हालांकि इन आंदोलनों का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। समय-समय पर तमाम राजनैतिक संगठन और स्वयंसेवी संगठन भी यह मांग उठाते रहे हैं, लेकिन अब जो प्रमुख बात सामने आ रही है। यह मांग और कोई दूसरा दल नहीं खुद भाजपा के नेता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Dussehra 2019: दशहरे पर दिख जाए यह पक्षी तो समझिए आपका भाग्य चमकने वाला है, देखें वीडियो

उन्होंने प्रदेश बंटवारे के लिए ग्रेटर दिल्ली प्रदेश के निर्माण की बात उठाई है। उन्होंने अपनी ही सरकार को चेतावनी दे डाली कि अगर उनकी बातें नहीं मानी गई तो वे इसके लिए आंदोलन चलाएंगे। इसमें गुर्जर समाज उनके साथ होगा। ग्रेटर दिल्ली निर्माण को लेकर उन्होंने सम्मेलन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के बंटवारे को लेकर वह आवाज बुलंद करेंगे।
भाजपा नेता मुखिया गुर्जर का प्रस्ताव है कि ग्रेटर दिल्ली प्रदेश में मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा आदि को शामिल किया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि सम्मेलन में पश्चिम उप्र के मेरठ समेत 17 जिलों को दिल्ली में शामिल कर ग्रेटर दिल्ली राज्य बनाने की मांग उठाई जाएगी। इसमें पूर्वाचल, बुदेलखंड और पश्चिमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे संगठनों के लोग व मेरठ समेत 17 जिलों के पथिक सेना के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र, महिला, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो