scriptBJP workers thrash AIMIM councilors for opposing Vande Mataram at swearing-in ceremony in Meerut | शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट, वंदे मातरम का विरोध करने पर AIMIM पार्षदों को ​पीटा | Patrika News

शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट, वंदे मातरम का विरोध करने पर AIMIM पार्षदों को ​पीटा

locationमेरठPublished: May 26, 2023 03:00:30 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Meerut News: मेरठ में आज महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मार पिटाई की भेट चढ गया। भाजपा पार्षदों ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों को जमकर पीटा।

शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट, वंदे मातरम का विरोध करने पर AIMIM पार्षदों को जमीन पर गिराकर ​पीटा
वंदे मातरम का विरोध करने पर AIMIM पार्षदों को ​पीटा
Meerut News: मेरठ में शपथ ग्रहण के दौरान वंदेमातरम को लेकर हंगामा हुआ। वंदेमातरम का ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षदों ने विरोध किया। इस पर भाजपा पार्षदों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। ओवैसी के पार्षद बिना शपथ लिए चौधरी चरण सिंह विवि प्रेक्षागृह से निकल गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.