scriptभाकियू गांव में किसानों को संगठित करने के लिए बनाएगी ग्राम संरक्षक कमेटी, मेरठ से हुई शुरूआत | BKU will form village conservation committee started from Meerut | Patrika News

भाकियू गांव में किसानों को संगठित करने के लिए बनाएगी ग्राम संरक्षक कमेटी, मेरठ से हुई शुरूआत

locationमेरठPublished: Jul 01, 2022 08:44:45 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

किसानों की समस्याओं को गांव स्तर पर उठाने के लिए ब भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उप्र में संगठन विस्तार अभियान चलाएगी। इसके तहत भाकियू अब गांव में ग्राम संरक्षक कमेटी का गठन करेगी। इस कमेटी में गांव के 11 लोग शामिल रहेंगे। जो गांव के किसानों की समस्याओं को उठाएंगे और उनको संगठन में ऊपरी स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे। भाकियू का ग्राम संरक्षक कमेटी बनाने का उद्देश्य गांव—गांव संगठन का विस्तार करना है।

भाकियू गांव में किसानों को संगठित करने के लिए बनाएगी ग्राम संरक्षक कमेटी, मेरठ से हुई शुरूआत

भाकियू गांव में किसानों को संगठित करने के लिए बनाएगी ग्राम संरक्षक कमेटी, मेरठ से हुई शुरूआत

भारतीय किसान यूनियन ने आज संगठन विस्तार अभियान चलाया। जिसके तहत मवाना तहसील के ग्राम निलोहा में किरनपाल द्वारा आयोजित यूनियन विस्तार सभा की अध्यक्षता सोनवीर सिंह व संचालन मास्टर यशपाल द्वारा की गया। विस्तार सभा में मेरठ मंडल महामंत्री नरेश मवाना, तहसील अध्यक्ष मनोज खत्री व ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर टीटू उपस्थित रहे। विस्तार सभा में पहुँचे युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कवरपाल के साथ 11 लोगों की ग्राम संरक्षक कमेटी बनाई व विराट धामा (टीटू) को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त करते हुए 11 लोगों की कमेटी घोषित की। इसके अलावा सभा में उपस्थित 82 ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
विस्तार सभा को संबोधित करते हुए नरेश मवाना ने बताया कि जिला मेरठ में भारतीय किसान यूनियन का विस्तार शुरू हो चुका है। अब भाकियू टीम द्वारा गांव गांव जाकर विस्तार सभा का आयोजन करके यूनियन को मजबूत बनाने का काम किया जायेगा। अनुराग चौधरी जिलाध्य्क्ष ने कहा कि किसानों का संगठित रहना बहुत जरूरी है। असंगठित रहने पर किसानों को सत्ता पक्ष द्वारा उत्पन्न की गयीं तमाम समस्याओं का सामना करना पड रहा है। तीन कृषि कानून के बाद अब सरकार ट्यूबवेल पर जबरन मीटर लगाकर असंगठित किसानों की कमजोरी का फ़ायदा उठाना चाहती है। जिसे भारतीय किसान यूनियन किसानों को संगठित करके नाकाम करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है।
यह भी पढ़े : साढ़े चार कुंतल चांदी के रथ में विराजमान होकर निकले भगवान जगन्नाथ, स्वागत को उमड़े मेरठवासी

मनोज खत्री ने बताया कि जिला मेरठ के तमाम ग्रामों से ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता लेने को आतुर बैठे हैं। अब भारतीय किसान यूनियन गांव—गांव सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीणों को ससम्मान भारतीय किसान यूनियन का सदस्य बनाने का काम करेगी। आज कि विस्तार सभा में मुख्य रूप से हर्ष चाहल, जिला सचिव अंकित दांगी , अनुज तोमर , किरणपाल निलोहा, आकर्षण निलोहा, सोमवीर निलोहा प्रदीप अर्पित आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो