खड़े ट्रक से निकल रही थी खून की धार, ड्राइवर ने भीतर झांककर देखा ताे उड़ गए होश
- सरधना में खड़े ट्रक में मिली युवक की गोली लगी खून से लथपथ लाश
- जेब से मिले कागज के आधार पर हुई मृतक की शिनाख्त

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) शुक्रवार अल सुबह सरधना कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब खड़े ट्रक में गोली लगी खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली। ट्रक में लाश का पता उस समय चला जब सुबह ट्रक चालक वहां पहुंचा और वह उसके भीतर सफाई करने लगा। चालक ने देखा कि ट्रक के भीतर से खून बह रहा है। उसने ट्रक के भीतर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। ट्रक के भीतर लाश पड़ी हुई थी। उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।
यह भी पढ़ें: मेरठ की इस मुस्लिम महिला ने कुख्यात आतंकी माैलाना मसूद अजहर के खिलाफ माेर्च खाेला
घटना की जानकारी थाना पुलस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी को भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है। युवक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले कागज से हुई है। सरधना मेरठ मार्ग पर गुरुवार की सुबह की है। एक ट्रक में युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में लेकर गए लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उस को मृत घोषित कर दिया। ट्रक के अंदर ही जांच करने पर बराबर में ही तमंचा पड़ा हुआ मिला। मृतक की जेब में मिले कागज के आधार पर उसकी पहचान 28 वर्षीय दीपक पुत्र मांगेराम निवासी कस्बा करनावल के रूप में हुई, हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है।
यह भी पढ़ें: बाइक पर जिंदा गोवंश ले जा रहे गौ-तस्कर को पुलिस ने गाेली मारी
इस मामले में स्वजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं कस्बे में सनसनी फैल गई। मृतक युवक अविवाहित था और पांच भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़े भाई बोबिन्द्र की 10 वर्ष पूर्व बुग्गी के नीचे दबने से मौत हो गई थी। अब परिवार मे दूसरे बेटे की माैत से काेहराम मचा हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज