scriptBollywood producer Akshay Aggarwal told the nuances of filmmaking in the workshop | बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां | Patrika News

बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां

locationमेरठPublished: Oct 12, 2022 03:28:03 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

बाईपास स्थित एक शिक्षण संस्थान के फिल्म एवं अभिनय विभाग में आयोजित कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को फिल्म निर्माण और सीरियल के अलावा वेब श्रृंखला बनाने की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मुंबई से आए बालीवुड निर्माता अक्षय अग्रवाल ने भी कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को टिप्स दिए। उन्होंने यह भी बताया कि वो इस समय एक महिला केंद्रित श्रृंखला पर काम कर रहे हैं।

बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां
बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां
जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मनोरंजन की जिम्मेदारियां संभाली हैं,लोगों को और भी खुशी हुई है। उल्लेख नहीं है, वेब श्रृंखला उनका नया प्यार है। और क्यों नहीं? वे टीवी शो की तरह लंबे नहीं हैं और फिल्मों की तरह तेज भी नहीं हैं। यह कहना है फिल्म निर्माता अक्षय अग्रवाल का। जो कुछ दिलचस्प के साथ नेटिज़न्स को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं। निर्माता अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वो एक वेब श्रृंखला पर काम कर रहे हैं। जिसमें एक प्रसिद्ध अभिनेत्री मुख्य भूमिका में होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.