मेरठ

पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो बसों में लगी आग तो दिखा ऐसा नजारा कि सहम गए सब, देखें वीडियो

थाना खरखौदा क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुए एक हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मेरठDec 06, 2018 / 12:21 pm

Rahul Chauhan

पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो बसों में लगी आग तो दिखा ऐसा नजारा कि सहम गए सब, देखें वीडियो

मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुए एक हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मेरठ के साथ ही दूसरे जिले के फायर ब्रिगेड यूनिट को अलर्ट रहने के लिए कहा गया। करीब दो घंटे तक पुलिस-प्रशासन की सासें अटकी रही। जब तक कि हादसा टल नहीं गया। हादसा टलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। जिसके कारण यह घटना घटी वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया। उसको तलाश करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें

संगम एक्‍सप्रेस में बम की सूचना पर दो घंटे रुकी ट्रेन, जांच के बाद पता चली असलियत तो यात्री हुए खुश- देखें वीडियो

दरअसल, मंगलवार की शाम खरखौदा थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित इंडियन कंपनी के पेट्रोल पंप के बराबर में दो बसों में आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद पहुंची फायर बिगे्रड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस दौरान अनहोनी की आशंका के चलते पब्लिक की सांस अटकी रही।
 

जानकारी के अनुसार हापुड़ चुंगी के निकट पीएसी के सामने इंडियन कंपनी का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के बराबर में ही एक व्यक्ति का बस की बॉडी बनाने का कारखाना है। बताया जाता है कि दोपहर को कारखाने की लेबर सड़क पर खड़ी एक बस में वेल्डिंग कर रही थी। इसी बीच निकली चिंगारी से बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली। जिसके बाद धूं-धूंकर के जलती बस ने निकट खड़ी दूसरी बस को भी चपेट में ले लिया। पास में पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

जली हुर्इ कार के अंदर पुरुष आैर महिला के जले शव मिलने से मचा हड़कंप, दोनों की नहीं हुर्इ शिनाख्त

इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग बुझाई। वहीं सीओ चक्रपाणी त्रिपाठी भी दो थानों की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। जब तक आग नहीं बुढ गई तब तक दूसरे जिलों की फायरब्रिगेड को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया। घटना के बाद से कारखाने का मालिक फरार है। सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आग वेलडिंग से निकली चिंगारी के कारण लगी। इसके जिम्मेदार लोगों का पता चल गया है। लेकिन वे फरार है। पकड़ने के लिए थाना पुलिस को बोला गया है।

Home / Meerut / पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो बसों में लगी आग तो दिखा ऐसा नजारा कि सहम गए सब, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.