Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के चलते बदला CCSU बीएड परीक्षा कार्यक्रम, जानिए बीएड परीक्षा 2023 की नई तिथि
मेरठPublished: Jul 05, 2023 11:56:35 am
Kanwar Yatra CCSU News: कांवड़ यात्रा के चलते चौधरी चरण सिंह विवि ने बीएड परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। इससे पहले बीएड की परीक्षा तीन जुलाई से होने वाली थी।


कांवड़ यात्रा के चलते बदला CCSU बीएड परीक्षा कार्यक्रम
Kanwar Yatra CCSU News: चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने फिर से स्पेशल बीएड (एमआर) और बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा-2023 का कार्यक्रम बदल दिया है। इस बार बीएड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कांवड़ यात्रा के चलते किया गया है। बीएड की परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरु होकर नौ अगस्त तक चलेंगी। सीसीएसयू प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा के चलते बीएड छात्रों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ही तीन जुलाई से होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित की गई है। चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध 364 बीएड कॉलेजों से करीब 40 हजार छात्र—छात्राएं बीएड और स्पेशल बीएड कोर्स कर रहे हैं। बीएड पाठ्यक्रम पूरा कराया जा चुका है। प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिकल भी खत्म हो गए हैं। बाहरी जिलों के विद्यार्थी अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन अब वो बीएड परीक्षा देने आएंगे।