Sawan shivratri 2023 : CCSU के छात्र जेल में बंदियों के लिए नंगे पैर हरिद्वार से लाए कांवड़, बंदियों ने किया गंगाजल से जलाभिषेक
मेरठPublished: Jul 15, 2023 07:43:28 pm
Sawan shivratri 2023 : मेरठ चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद बंदियों के लिए सीसीएसयू के छात्र नंगे पैर हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर आए। छात्रों द्वारा लाए गंगा जल से जेल के बंदियों ने जेल के मंदिर में जलाभिषेक किया।


Sawan shivratri 2023 : CCSU के छात्र जेल में बंदियों के लिए नंगे पैर हरिद्वार से लाए कांवड़, बंदियों ने किया गंगाजल से जलाभिषेक
Sawan shivratri 2023: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरु होती है। जिसमें लोग अपनी भक्ति और मनौती पूरी करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। वहीं मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पिछले कई सालों से मेरठ जेल में बंद बंदियों के लिए हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आ रहे हैं। सीसीएसयू के ये छात्र नेता हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर आते हैं और जेल प्रशासन को सौंपते हैं जिससे कि जेल प्रशासन जेल के भीतर बंद बंदियों को हरिद्वार का गंगाजल दे और वो जेल के भीतर बने मंदिर में कांवड़ का जलार्पण कर सकें।