script

CCS University: स्टूडेंट्स के लिए राहत, डिग्री पूरी करने का मिलेगा मौका, इतनी होगी फीस

locationमेरठPublished: Oct 20, 2019 02:42:28 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

दो साल से बाधित हो रही डिग्री को पूरा करने का मौका
परीक्षा समिति की बैठक में फेल छात्र-छात्राओं पर लिया निर्णय
एक सेमेस्टर में फेल होने वाले छात्रों को भी मिलेगा मौका

 

meerut
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (CCSU Meerut) से संबद्ध कालेजों के जिन छात्र-छात्राओं (Students) की डिग्री पूरी करने का समय पूरा हो चुका है, लेकिन वे अब भी फेल हैं तो विश्वविद्यालय (University) ने ऐसे छात्र-छात्राओं को राहत देने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में हुई बैठक में इस मुद्दे पर बनाई गई समिति ने दो साल तक समय बाधित वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरकर अपनी डिग्री पूरा करने का मौका दिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की दो दिन पहले परीक्षा समिति ने बैठक में निर्णय लिया था और समिति का गठन किया था।
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: इस दिवाली पर करें ये 6 काम, जीवन भर धन की कमी नहीं रहेगी

विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों, एलएलएम व एमफिल की विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 2019-20 सत्र के लिए भरवाए जा रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो गए हैं, उनकी समयावधि चार, छह व आठ वर्ष पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी वे किसी एक सेमेस्टर में फेल होने के कारण अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय ने पांच हजार रुपये शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरकर दिसंबर 2019 की परीक्षा में शामिल होने की राहत दी है। समिति ने बैठक में यह राहत एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दी है। अब दो साल तक समय बाधित वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा देकर अपनी उिग्री पूरी कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो