scriptWeather Alert: अगले सप्ताह मौसम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमान | change in weather april first week temperature will reach 40 degree | Patrika News

Weather Alert: अगले सप्ताह मौसम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमान

locationमेरठPublished: Mar 30, 2020 06:45:42 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

अगले 10 दिनों में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा
वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में बादलों से घिरे रहेंगे सूर्यदेव
दिन और रात को तापमान में लगातार आएगा बदलाव

 
 
 

meerut
मेरठ। नए महीने में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मार्च में मौसम के बदले तेवरों ने लोगों को जिस तरह मुश्किलों में डाला, अप्रैल में बारिश और ओलावृष्टि नहीं होने से वैसा तो नहीं होगा, लेकिन गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। अप्रैल के पहले ही सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। तेज धूप केे साथ लोगों को कूलर, एयर कंडीशनर भी खोलने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान काॅलोनी का रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल

मार्च में मौसम में खूब बदलाव देखने को मिला है। बारिश और ओलावृष्टि इस महीने में कम से कम तीन बार देखने को मिली। दिन में बढ़ा तापमान और रात को ठिठुरन से लोग बेहाल रहे। मौसम में परिवर्तन को लेकर लोगों ने हैरत जताई। मार्च महीने में करीब 40 मिमी बारिश हुई है, जो रिकार्ड बनी। अब अप्रैल महीने में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पिछले 24घंटे में अधिकतम तापमान 32 से घटकर 25 डिगी सेल्सियस तक आ गया, जबकि न्यनूतम तापमान 16.8 डिग्री रहा। मंगलवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और तापमान 30 डिग्री के पार जाने की संभावना है। अप्रैल के पहले सप्ताह में छह व आठ अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। आसमान में बादल भी रहेंगे, लेकिन जबरदस्त गर्मी जरूर शुरू हो जाएगी। आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि मौसम में अभी बदलाव देखने को मिलेंगे। दिन और रात के तापमान में लगातार परिवर्तन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus के संक्रमण से बचाव को लेकर भाजपा के फायरब्रांड विधायक ने की लोगों से ये अपील

आने वाले दिनों में संभावित तापमान- मौसम

तारीख- अधिकतम- न्यूनतम तापमान- मौसम

31 मार्च- 34-18 डिग्री सेल्सियस- धुंधला

1 अप्रैल- 34-18 डिग्री सेल्सियस- धुंधला

2 अप्रैल- 34-18 डिग्री सेल्सियस- धुंधला
3 अप्रैल- 33-16 डिग्री सेल्सियस- धुंधला

4 अप्रैल- 35- 20 डिग्री सेल्सियस- धुंधला

5 अप्रैल- 37-20 डिग्री सेल्सियस- धुंधला

6 अप्रैल- 40-20 डिग्री सेल्सियस- तेज धूप

7 अप्रैल- 39-22 डिग्री सेल्सियस- तेज धूप
8 अप्रैल- 40-21 डिग्री सेल्सियस- तेज धूप

ट्रेंडिंग वीडियो